Home Tecnología LIC का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

LIC का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

171
0
lic ka malik kaun hai
lic ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है LIC का मालिक कौन है और यह किस देश का है वैसे तो इस कंपनी का नाम भारत में काफी पॉपुलर है. और जो भी जीवन बीमा में इंटरेस्ट रखते है वह लोग इसके बारे में अच्छी तरह से जानते है. लोग अपने जीवन और फ्यूचर को सेफ रखने के लिए अलग अलग जगह इन्वेस्ट करते है.

बहुत से लोग अपना पैसा बीमा आदि में लगाते है लगाना पसंद करते है और कुछ लोग डिफरेंट डिफरेंट जगह इन्वेस्ट करते है. ताकि उनको फ्यूचर में एक अच्छा प्रॉफिट मिले और उनका भविष्य सुरक्षित रहे लेकिन सबसे ज्यादा लोग LIC पर विश्वास करते है और अपना पैसा अलग अलग पॉलिसी लगाना चाहते है.

यह काफी पुरानी और विश्वासपात्र कंपनी है. जिसकी वजह से लोग इस पर आंख मूंद कर विश्वास करते है और अपना पैसा इसमें इन्वेस्ट करते है. इसकी पॉलिसी और प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी एल.आई.सी ऑफिस में जा सकते है. और उनसे इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह जानकारी आप LIC के एजेंट से भी ले सकते है क्योंकि आज हर गाँव और शहर में इसके बहुत से एजेंट देखने को मिल जाते है जो पॉलिसी के बारे में आपको डिटेल में बता सकते है.

LIC का मालिक कौन है

एल.आई.सी का मालिक भारत सरकार है इसे बहुत साल पहले इन्शुरन्स कंपनी के रूप में भारत की पार्लियामेंट में पास किया गया था और इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 हुई थी. यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी कंपनी है इसलिए लोग इसी कंपनी पर विश्वास करके अपना पैसा इसमें इन्वेस्ट करना चाहते है.

एल.आई.सी का पूरा नाम लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है. इसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से जाना जाता है. और इसमें करीब १,15,000 कर्मचारी काम करते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की LIC का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है. एल.आई.सी का मुख्यालय मुंबई, भारत में है और इसके चेयरमेन एम.आर कुमार है.

यह भी पढ़े:

WWE का मालिक कौन है

RBL Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here