Home Tecnología Mahindra कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी...

Mahindra कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

324
0
mahindra company ka malik kaun hai
mahindra company ka malik kaun hai

चलिए जानते है Mahindra कंपनी का मालिक कौन है और महिंद्रा कहाँ की कंपनी है किसान भाई इसके बारे में काफी कुछ जानते है क्योंकि उनको अपनी खेत की जुताई करने के लिए ट्रेक्टर की और कुछ अन्य यंत्रो की जरुरत पड़ती है और यह कंपनी इन सभी यंत्रों का निर्माण करती है.

यह कंपनी काफी पुरानी कंपनी है जिस समय किसान खेत के लिए बेल गाड़ी और छोटे छोटे हल चलाकर खेती करते थे जितनी भी खेती होती थी उसे किसान बेल के पीछे हल जोड़कर खेती खेती करते थे लेकिन जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे नई टेक्नोलॉजी का उदय हुआ और किसान ट्रेक्टर से खेती करने लगे तो उस समय बहुत कम ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनियां होती थी.

लेकिन उस समय महिंद्रा कंपनी ने अपना ट्रेक्टर मार्किट में ला दिया और किसानों को काफी फायदा मिला लेकिन हर किसी किसान के लिए ट्रेक्टर खरीदना इतना आसान नहीं होता था तो लोग एक दुसरे के ट्रेक्टर से किराये पर खेती करवाते थे.

समय समय के साथ साथ ट्रेक्टर बनाने वाली बहुत सी नई नई कंपनियां आई और कुछ चली गई लेकिन कुछ कंपनियां आज भी खेती के यंत्रों का निर्माण कर रही है और नई नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है ताकि किसानों का सारा काम मशीनों से हो सके.

Mahindra कंपनी का मालिक कौन है

महिंद्रा कंपनी के ओनर मलिक घुलाम मुहम्मद, जगदीश चन्द्र महिंद्रा और कैलाश चन्द्र महिंद्रा है इन सब ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी. जो आज ट्रेक्टर और अन्य कृषि यन्त्रों के साथ साथ मोटर गाड़ियों का भी निर्माण करती है.

महिंद्रा किस देश की कंपनी है

यह भारत की कंपनी है और इस समय 100 से भी ज्यादा देशों में काम करती है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1945 को लुधियाना, पंजाब से की गई थी. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की महिंद्रा कंपनी की सालाना कमाई करीब 2000 करोड़ डॉलर है. जो इंडियन रुपयों में एक बड़ी अमाउंट होती है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Mahindra कंपनी का मालिक कौन है और महिंद्रा कहाँ की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है और इसके सीईओ पवन कुमार गोयनका है जो की 1 अप्रैल 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है. इससे पहले सीईओ के पद पर आनंद महिंद्रा है कार्य कर रहे थे इन्होंने इस पद का कार्यभार 9 अगस्त 2012 को संभाला था.

यह भी पढ़े:

Jindal कंपनी का मालिक कौन है

Unacademy का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here