Home Tecnología Maruti Suzuki का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

Maruti Suzuki का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

342
0
maruti suzuki ka malik kaun hai
maruti suzuki ka malik kaun hai

बहुत से देशों में मारुती सुजकी की कारें सड़कों पर दोड़ती हुई मिल जाएगी जिसमे से भारत भी एक देश है जहाँ इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. यह अपने लुक ओर टेक्नोलॉजी के कारण काफी लोकप्रिय हुई है. आज में आपको बताऊंगा की Maruti Suzuki का मालिक कौन है और इसका यह नाम कैसे पड़ा और इसके अलावा और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

इसलिए मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और अच्छा लगे तो आगे दूसरों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी ऐसी जानकारी मिल सके जिनके बारे में आज तक उनको मारुती के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है.

यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार निर्माता में सबसे सर्वश्रेस्ट मानी जाती है. और आज भी मार्किट में सबसे ज्यादा इसकी कारें बिक रही है भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा मारुती सुजुकी की कारें ही दोड़ती है.

Maruti Suzuki का मालिक कौन है

मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड का मालिक सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन है और इसके मालिक ओसामू सुजुकी है. यह एक सार्वजानिक कंपनी है जिसके चेयरमेन श्री रविन्द्र चन्दर भार्गव है.

हो सकता है आपको समझ ना आया हो इसलिए में थोड़ा डिटेल में बताने की कोशिश कर रहा हूँ, मारुती सुजुकी एक सार्वजानिक कंपनी है इसकी शुरुआत सन 1982 में गुरुग्राम से की गई थी उससे पहले इसका नाम मारुती उद्योग लिमिटेड था जिसे 1982 में Maruti Suzuki India Limited का नाम दिया गया और जापान की कंपनी Suzuki Motor Corporation के साथ मिलकर कार बनाने का Udhyog शुरू किया गया था.

Maruti Suzuki किस देश की कंपनी है

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की और मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत की कंपनी है लेकिन इसकी शुरुआत जापान की कंपनी के साथ मिलकर की गई थी. और इसका नाम मारुती और सुजुकी दोनों कंपनियों के नाम को मिलाकर रखा गया है. इसलिए इसे जापानी कंपनी माना जाता है.

इस जापानी सुजुकी कंपनी के मालिक ओसामू सुजुकी है. अब शायद आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा मैंने पूरी कोशिश की है आपको डिटेल में समझाने की चलिए इसके बारे में कुछ और जानकारी लेते है.

मारुती सुजुकी के CEO कौन है

इसके सीईओ Kenichi Ayukawa है जिन्हें 1 अप्रेल 2013 को बनाया गया था.

मारुती सुजुकी के चेयरमैन कौन है और मारुती शुरुआत कब हुई थी

इसके चेयरमैन आर.सी भार्गवा है. और Maruti Suzuki की शुरुआत साल 1982 में गुरुग्राम से की गई थी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया की Maruti Suzuki का मालिक कौन है मैंने आपको अच्छे से समझाने की कोशिश की है. मारुती सुजुकी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह एक ऑटोमोबाइल कार निर्माता कंपनी है.

यह भी पढ़े:

Maruti Suzuki की एक दिन की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here