दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली Mi कंपनी ने टेलिकॉम में अपना काफी नाम कमा रखा है. लगभग हर व्यक्ति ने इसका फ़ोन एक बार तो जरुर यूज़ किया होगा. इसी बीच कुछ लोग जानना चाहते है की Mi का मालिक कौन है और Mi किस देश की कंपनी है. तो चलिए जानते है इसके बारे में बहुत सी जानकारी सबसे पहले आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और आगे दूसरों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके.
रेड्मी के बारे ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसके बारे में सब लोग जानते है की यह एक मोबाइल कंपनी है और इसके बहुत अच्छे स्मार्टफ़ोन है जिसे पूरी दुनिया में यूज़ किया जाता है.
इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है कुछ लोग इसे रेड्मी के नाम से जानते है तो कुछ लोग इसे Mi के नाम से इसके अलावा इसे xiaomi के नाम से भी जाना जाता है. इसलिए आप इसे किसी भी नाम से बोल सकते है.
यह कंपनी भारत और अन्य देशों में काफी पॉपुलर है और पिछले कुछ सालों में इसका ग्रोथ रेट भी काफी अच्छा रहा है. यह अपने कस्टमर को नए मोडल में नया लुक प्रदान करती है जिसके कारण इसके फ़ोन काफी ज्यादा सेल होते है. Mi कोई भी फ़ोन लॉन्च होता है तो उसके कुछ ही घंटों में स्टॉक नील हो जाता है और लोग इसके फ़ोन का इंतजार करते है. ज्यादातर इसके फ़ोन ऑनलाइन सेल होते है. ऑफलाइन मार्किट में इनके फ़ोन बहुत कम पहुँच पाते है.
Mi का मालिक कौन है
इसके मालिक 8 लोग है जिनका Lei Jun है. और इसके अलावा Liu De, Lin Bin, Li Wanqiang, Zhou Guangping, Wang Chuan, Hong Feng, Wong Jiangji है. जिन्होंने रेड्मी की शुरुआत करने में बहुत बड़ी भूमिका रही है. लेकिन इस समय Redmi का मालिक ली जून को ही माना जाता है.
इस कंपनी को बनाने का आईडिया ली जून का ही था जिन्होंने इसकी शुरुआत करने के बारे में सोचा जिसमे कुछ अन्य लोगों ने भी इसे बनाने में हेल्प किया सभी लोग अलग अलग फिल्ड से थे जिसकी वजह से Mi के फाउंडर को बहुत सी जानकारी पहले से ही थी.
Mi किस देश की कंपनी है
बहुत से लोगों को यह डाउट रहता है की यह भारत की कंपनी है यह चाइना की लेकिन सही में यह चीन की कंपनी है और इसके मालिक ली जून और अन्य व्यक्ति भी जो इसके फाउंडर है वह भी चीन के ही नागरिक है. लेकिन इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कुछ अन्य देशों में भी है. जिसमे भारत भी शामिल है जहाँ Mi के फ़ोन की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है. जिस पर मेड इन इंडिया लिखा होता है.
इसी कारण बहुत से लोग कंफ्यूज होते है की Mi किस देश की कंपनी है लेकिन यह चीन की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसका नाम Xiaomi Corporation है.
इसी शुरुआत 6 अप्रैल 2010 को Yingu Mansion, Beijing, चीन से की गई थी. इस समय यह मोबाइल के अलावा लैपटॉप, घर का सामान, बैग, जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी काम कर रही है.
Xiaomi India Ka Malik Kaun Hai
Xiaomi India के मालिक Manu Jain है. लेकिन इसके बारे में आपको पहले भी बताया था की यह भारत की कंपनी नहीं है. लेकिन यहाँ Mi की Manufacturing Unit है. जो एक कंपनी ही होती है जिसे शाउमी इंडिया के नाम से जाना जाता है. इसे मनु जैन ऑपरेट करते है. और यह भारतीय व्यक्ति है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Mi का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. और अब आपको यह भी पता चल गया है की रेड्मी के फ़ोन पर मेड इन इंडिया क्यों लिखा होता है. रेड्मी का मुख्यालय Haidian जिला, बेइजिंग, चीन में है.
यह भी पढ़े: