Home Tecnología जानिए Mi की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए Mi की एक दिन की कमाई कितनी है

64
0
mi ki ek din ki kamai
mi ki ek din ki kamai

अगर मोबाइल कंपनियों की बात करे तो रेड्मी एक पुरानी और काफी लोकप्रिय कंपनियों में से एक है और आज जानेंगे की Mi की एक दिन की कमाई कितनी है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रेड्मी को Mi और Xiaomi के नाम से भी जाना जाता है.

कुछ लोग समझते है की ये दिनों कंपनियां अलग अलग है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कंपनी एक ही है लेकिन नाम तीन है. लोग इसे अलग अलग नाम से जानते है. चलिए आज का हमारा टॉपिक है की रेड्मी की एक दिन की कमाई कितनी है तो इसके बारे में जानते है.

Mi की एक दिन की कमाई

इसकी एक दिन की कुल कमाई करीब 86 मिलियन डॉलर होती है. Mi चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. जिसकी यूनिट चाइना के अलावा 54 अन्य देशों में भी है जहाँ पर Mi के फ़ोन मैन्युफैक्चरिंग किये जाते है. इसका बहुत बड़ा मार्किट है और इसकी 86 मिलियन डॉलर कमाई सभी देशों की कमाई को मिलाकर होती है.

यदि इनकी एक साल की कमाई देखें तो करीब 31.29 बिलियन डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत 2010 में Lei Jun और इसके कुछ साथियों द्वारा चाइना से की गई थी. लेकिन कई बार आपने देखा होगा की इस पर Made in india लिखा हुआ आता है और उसी को देखकर कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते है की यह इंडिया की कंपनी है या चाइना की है लेकिन यह एक चाइनीज कंपनी है. परन्तु इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में है जहाँ रेड्मी के फ़ोन बनाये जाते है.

यदि अकेले Lei Jun की नेट वर्थ देखें तो अगस्त 2020 में इसकी कुछ वर्थ 21.6 बिलियन डॉलर थी.

मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Mi की एक दिन कि कमाई कितनी है. इसका पहला फ़ोन साल 2011 में लॉन्च किया गया था. और इसका मुख्यालय बेइजिंग चाइना में है.

यह भी पढ़े:

Mi का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here