चलिए जानते है Nissan किस देश की कंपनी है और निसान गाड़ी का मालिक कौन है. आपने कई बार निसान कंपनी की गाड़ियाँ रोड़ पर दौड़ती हुई देखी होगी जिसमें सस्ती व महंगी कारें भी देखी होगी लेकिन इसकी सबसे सस्ती गाड़ी की बात करे तो 2.38 लाख की आती है और इससे थोड़ी अधिक कीमत वाली कार SUV को पिछले साल 2020 में लॉन्च किया गया था जिसका मूल्य 4.99 लाख रुपए रखा गया था.
इसी तरह निसान कंपनी की काफी सारी कारें है जो कम कीमत में अच्छी से अच्छी गाड़ी मिल जाती है इसलिए बहुत से लोग Nissan की गाड़ी लेना पसंद करते है. वैसे लोगों को महंगी से महंगी गाड़ी लेना पसंद होता है लेकिन वही गाड़ी आपको कम कीमत में एक फीचर के साथ मिल जाये तो कैसे रहेगा यही चीज इस कंपनी की गाड़ी में होती है.
Nissan किस देश की कंपनी है
निसान जापान की कंपनी है. यह कमर्शियल वाहन और स्पोर्ट्स कारें बनाती है जो दुनियाभर में काफी पॉपुलर है इसके अलावा डोमेस्टिक पर्सनल गाड़ियों का भी निर्माण करती है. इस कंपनी के मालिक और फाउंडर योशिसुके ऐकावा, रोकुरो आओयामा, मासुजीरो हाशिमोटो और विलियम गोरहामो है जिन्होंने Nissan कंपनी को 26 दिसंबर 1933 में योकोहामा, कानागावा, जापान से शुरू किया गया था.
निसान से जुड़ी अन्य जानकारी:-
निसान का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Nissan कंपनी का ओनर कौन है?
निसान कहाँ की कंपनी है?
Nissan CEO कौन है?
यह भी पढ़े: