Home Tecnología Ola कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी...

Ola कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

214
0
ola company ka malik kaun hai
ola company ka malik kaun hai

चलिए जानते है Ola कंपनी का मालिक कौन है और ओला किस देश की कंपनी है. आजकल के समय में लोगों को टाइम की बहुत बड़ी समस्या रहती है जब कहीं एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाना होता है तो उस समय रोड़ पर चलने वाली बसें काफी समय लगा देती है और कई बार समय पर बस नहीं मिलती है जिसके कारण काफी परेशानी होती है.

तो उस समय लोगों को एक कैब की जरुरत पड़ती है जो ओला कंपनी द्वारा काफी अच्छी सर्विस दी जाती है. साधारण किराये की गाड़ी से ओला कैब आपको काफी सस्ती भी पड़ती है और कहीं किसी से पूछने की जरुरत नहीं होती जब आपको टैक्सी की जरुरत पड़ती है तो इसे ऑनलाइन बुक कर दिया जाता है जो कुछ ही समय में इनकी कैब घर पर आ जाती है.

इससे लोगों को काफी राहत भी मिली है क्योंकि इससे समय की काफी बचत हो जाती है अभी यह छोटे शहरों में तो अपनी सेवाएँ नहीं दे रही है लेकिन जितने भी बड़े बड़े शहर है वहां इनकी सर्विस यूज़ करने के लिए मिल जाती है. इस कंपनी के साथ हजारों टैक्सी जुड़ी हुई है जिससे काफी लोगों को रोजगार भी मिला है.

यदि कोई टैक्सी या टैक्सी ड्राईवर इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहे तो कंपनी से संपर्क करके वह भी ओला कंपनी का पार्टनर या टैक्सी चालक बन सकता है जिससे उनको भी अच्छा रोजगार मिल जाता है.

Ola कंपनी का मालिक कौन है

ओला कंपनी के मालिक भाविष अगरवाल और अंकित भाटी है. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर ओला कैब की शुरुआत की थी जो आज भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर दुसरे देशों में भी अपनी कैब सेवाएँ दे रही है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लेंड भी शामिल है भारत को मिलाकर Ola कैब 250 से भी ज्यादा शहरों में अपनी टैक्सी सेवाएँ प्रदान कर रही है.

ओला किस देश की कंपनी है

यह भारत की कैब सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी है Ola Company की शुरुआत 3 दिसम्बर 2010 को मुंबई शहर से की थी. जब किसी व्यक्ति कोई टैक्सी की जरुरत पड़ती है तो जिस शहर में इनकी सेवाएँ उपलब्द है वहां से कोई भी व्यक्ति तुरंत टैक्सी बुक कर सकता है और उसे मंगवा सकता है. इसके अलावा इनका फ़ूड का भी बिज़नेस है जो काफी जोरों सोरो पर चल रहा है. ओला कंपनी की पिछले साल की कमाई करीब 2500 करोड़ रुपए थी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Ola कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है और इसके सीईओ Bhavish Aggarwal है जो की 3 दिसम्बर 2010 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Alibaba का मालिक कौन है

T Series का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here