चलिए जानते है OLX का मालिक कौन है यह किस देश का ऐप है इसके बारे में वैसे तो सभी लोग जानते ही है क्योंकि जब भी हमें किसी कोई प्रोडक्ट या वस्तु खरीदना होता है तो सबसे पहले ओल्क्स पर चेक करते है यहाँ कम दाम में नया व पुराना सभी प्रकार का सामान मिल जाता है. जिसकी वजह से ज्यादातर लोग यहाँ से सामान खरीदना पसंद करते है.
यदि क्लासिफाइड साईट की बात करे तो दुनिया की सबसे बड़ी ओल्क्स ही एक ऐसी साईट है जहाँ आपको करोंड़ो आइटम्स देखने को मिल जाते है और हर घन्टे लाखों आइटम्स अपलोड किये जाते है. व्यक्ति इसमें आसानी से किसी भी आइटम को केटेगरी वाइज सर्च कर सकते है.
हर प्रोडक्ट या आइटम के लिए एक स्पेसिफिक केटेगरी बनाई गई है जिससे आप आसानी से किसी भी आइटम को ढूंढ सकते है और डायरेक्ट सेलर से बात करके उसे खरीद भी सकते है. इसमें आपके आसपास के बहुत से लोग मिल जाते है जो अपनी गाड़ी या कोई अन्य सामान बेचना चाहते है जिनका मोबाइल नंबर आपको OLX की साईट या ऐप में मिल जाता है वहां से उस सेलर का नंबर लेकर डायरेक्ट खरीद सकते है या उसके पास जाकर उससे बात करके खरीद सकते है.
इसमें एक चीज सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली होती है यदि आपको ओल्क्स जैसी साईट से कोई भी सामान खरीदना है तो आप अपने नजदीकी सेलर से ही ख़रीदे यउस सेलर से मिलकर उस वस्तु या प्रोडक्ट को ख़रीदे ताकि आपकी खरीद बिलकुल सेफ हो और आपको आपका सामान आसानी से मिल सके.
OLX का मालिक कौन है
ओल्क्स का मालिक Fabrice Grinda और Alec Oxenford है जिन्होंने इसकी शुरुआत 2006 में की थी. इसमें कोई भी व्यक्ति अपना फ्री अकाउंट बनाकर कुछ भी आइटम सेल कर सकता है या खरीद सकता है. लोगों को अपना पुराना सामान बेचने में काफी परेशानी होती थी इसी को देखते हुए ओल्क्स के फाउंडर फब्रिस ग्रिन्दा और ओक्सेनफोर्ड ने मिलकर इसका सलूशन निकालने के लिए ओल्क्स साईट की शुरुआत की और आज इसका यूज़ लगभग पूरी दुनिया में किया जा रहा है.
OLX किस देश का ऐप है
यह नीदरलैंड का साईट और ऐप है और ओल्क्स Naspers का पेरेंट आर्गेनाईजेशन है यह ग्लोबल इन्टरनेट का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इन्वेस्टर है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की OLX का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है. इसका मुख्यालय Amsterdam, Netherlands में है. और यह 45 से भी ज्यादा देशों में काम कर रहा है.
यह भी पढ़े: