चलिए आज जानते है OnePlus की एक दिन कमाई कितनी है. इसके साथ वन प्लस से जुडी अन्य बहुत सी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि आपको इसके बारे में बहुत कुछ सीखने को मिले वैसे तो यह एक नई कंपनी है और इसने बहुत कम समय में अपना एक बहुत बड़ा मार्किट बना लिया है.
वनप्लस चीन की मोबाइल टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. जिसका भारत में बहुत बड़ा मार्किट है यहाँ पर इसके फ़ोन assemble किये जाते है और उन्हें Made in india का ठप्पा देकर मार्किट में उतारा जाता है. आज भारत में चीन की बहुत सी कंपनियां ऐसे ही अपने बिज़नेस को कर रही है.
इसकी शुरुआत 16 दिसम्बर 2013 को Carl Pei और Pete Lau द्वारा चाइना से की गई थी. यह कंपनी बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स के अंडर आती है. OnePlus कंपनी के सीईओ Pete Lau है जो की इस कंपनी के फाउंडर भी है.
OnePlus की एक दिन कमाई
वनप्लस की पूरी कंपनी की एक दिन की कमाई करीब 47 लाख डॉलर होती है. इसकी एक महीने की कमाई लगभग 14 करोड़ डॉलर होती है. OnePlus के स्मार्टफोन को भारत में बहुत पसंद किया जाता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन बिक्रेता मार्किट है जहाँ हर कंपनी अपना कारोबार करना चाहती है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की OnePlus की एक दिन की कमाई कितनी है. वनप्लस की शुरुआत चाइना से की गई थी इसका मुख्यालय Shenzhen, China में है.
यह भी पढ़े: