मार्किट में बहुत सी मोबाइल कंपनियां आ चुकी है जिसमे से काफी समय से चल रही ओप्पो कंपनी भी है आज इस पोस्ट में जानते है इसके बारे में कुछ जानकारी जैसे Oppo का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है. तो चलिए जानते इसके पूरी जानकारी सबसे पहले मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और बाद में इसे दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके.
ओप्पो ने भारत में अच्छी पकड़ बना रखी है यदि भारत में स्मार्टफोन मार्किट शेयर की बात करे तो भारत में चाइना का 46% मार्किट शेयर 46% है जिसमे से करीब 8% अकेला ओप्पो के पास है. भारत में इसके फ़ोन काफी पसंद किये जाते है.
इसके फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है जिसके कारण भरतीय लोग इसे अधिक पसंद करते है. कैमरा अच्छा होने के साथ ओप्पो अपने फ़ोन के लिए एक अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करता है. और इसक लुक तो देखने में काफी अच्छा होता है और बिलकुल लाइट वेट में होता है. जिसके कारण लोग बहुत पसंद करते है.
लोग फ़ोन की हीटिंग और टच को लेकर काफी सीरियस होते है लेकिन ओप्पो इनका पूरा ख्याल रखता है इसलिए इनके फ़ोन में हीटिंग की प्रॉब्लम ना के बराबर होती है. और टच बेहद क्लीन और मजबूत होती है. इसलिए Oppo कंपनी के फ़ोन मार्किट में अपना अच्छा रिकॉर्ड बनाया है.
Oppo का मालिक कौन है
इसका मालिक BBK Electronics है परन्तु इसे बनाने का श्रेय Tony Chen को जाता है. Oppo कंपनी के फाउंडर टोनी चेन है. जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत साल 2004 में डोंगुआन चाइना से की थी.
आपको बताया की ओप्पो कंपनी का मालिक BBK Electronics है लेकिन यह भी एक कंपनी है और इसका भी कोई मालिक होगा तो आपको यह भी जान लेना चाहिए की BBK Electronics का मालिक कौन है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसका मालिक Duan Yongping है. मोबाइल बनाने वाली चाइना की बहुत सी कंपनी इसी के अंडर आती है. जिसमे विवो, रियलमी और वनप्लस जैसे बड़ी कंपनियां भी इसी का पार्ट है.
Oppo किस देश की कंपनी है
ओप्पो चाइना की मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन कॉर्पो लिमिटेड कंपनी है जिसे 2004 में Dongguan, China से शुरू किया गया था. यह फ़ोन बनाने के साथ मोबाइल चार्जर, ईरफ़ोन और वाच आदि भी बनाती है.
आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गे होगा की Oppo का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है. ओप्पो ने भारत में आने के बाद बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. इसका मुख्यालय Dongguan, China में है.
यह भी पढ़े: