बाज़ार में बहुत सी मोबाइल कंपनियां मिल जाएगी जिसमे एक ओप्पो भी है जो भारत में काफी लोकप्रिय है. हर कंपनी को लेकर बहुत से व्यक्तियों में मन में यह सवाल आता है की उसकी कमाई कितनी होती है. इसलिए आज इस पोस्ट में बात करते है की Oppo की एक दिन की कमाई कितनी है.
इसलिए आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और आगे दुसरे लोगों इसे पहुंचाएं ताकि उनको भी हमारी इस ब्लॉग से बहुत सी जानकारी मिल सके में इस ब्लॉग में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड बहुत सी जानकारी शेयर करती रहती हूँ.
ओप्पों कंपनी ने 2016 से भारत की मार्किट में काफी विस्तार किया है. और सबसे ज्यादा फ़ोन बेचने में जुटी है. इस कंपनी को चलाने वाले BBK Electronics के मालिक Duan Yongping अलग अलग नाम से कई कंपनियां चला रहे है. जिसमे विवो, रियलमी और वनप्लस है जिनका मालिक एक ही है. मोबाइल निर्माता कंपनियों में ओप्पो कंपनी का काफी नाम रहा है. भारत एक ऐसा देश है जहाँ मोबाइल सबसे ज्यादा बिकते है. जिसमे से बहुत से लोग ओप्पो के फ़ोन खरीदना पसंद करते है.
भारत में इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लान ग्रेटर नोयडा में है जहाँ OPPO के फ़ोन निर्माण किये जाते है. ज्यादातर यहाँ बनाये नहीं जाते चाइना से मोबाइल के पार्ट मंगवाकर सिर्फ यहाँ Assemble किये जाते है.
Oppo की एक दिन की कमाई
ओप्पो की एक दिन की कमाई करीब 2 करोड़ 70 लाख होती है. ओप्पो का मालिकाना हक़ BBK Electronics के पास है इसकी शुरुआत साल 2004 से Dongguan, China से की गई थी. इस समय भारत की स्मार्टफ़ोन मार्किट में 46% में से 8 फीसदी हिस्सेदारी ओप्पो कंपनी की है.
इसका स्मार्टफ़ोन मार्किट 6वा स्थान है. यह चीन की ओप्पो मोबाइल कम्युनिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी है.
आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Oppo कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है. आपकी जानकारी के लिए बात दूँ की ओप्पो के फाउंडर Tony Chen है. और इस कंपनी का मुख्यालय Dongguan, China में है.
यह भी पढ़े: