Home Tecnología Punjab And Sind Bank का मालिक कौन है यह किस देश का...

Punjab And Sind Bank का मालिक कौन है यह किस देश का बैंक है

72
0
punjab and sind bank malik kaun hai
punjab and sind bank malik kaun hai

चलिए आज जानते है Punjab And Sind Bank का मालिक कौन है और यह बैंक किस देश का है. इस बैंक की सबसे ज्यादा ब्रांच आपको पंजाब राज्य में देखने को मिलेगी पंजाब में इसका काफी बड़ा नेटवर्क है. लेकिन इसके अलावा भारत के अन्य राज्यों में भी इनकी काफी ब्रांचेज है.

यह बैंकिंग सेवाओं से जुडी सारी सर्विस और उत्पाद प्रदान करता है जिसमे बचत खाता, चालू खाता और लॉन जैसी सारी सेवाएं आती है. इसमें आपको इन्टरनेट बैंकिंग में अच्छी सर्विस मिल जाती है जहाँ से आप अपने अकाउंट और एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते है.

Punjab And Sind Bank का मालिक कौन है

पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना वीर सिंह ने की थी लेकिन इस समय इस बैंक का मालिक भारत सरकार है जिसके पास इसका 83% शेयर है. यह एक गवर्नमेंट बैंक है. वीर सिंह का जन्म 1872 को अमृतसर में हुआ था और इनका देहान्त 10 जून 1957 अमृतसर भारत में हुआ था. यह एक भारतीय नागरिक थे. यह सिख कमुनिटी से आते है और यह 10th पास थे. Punjab And Sind Bank बैंक के मालिक होने के साथ यह एक कवि भी थे.

इस बैंक की लगभग 1526 ब्रांचेज है जिसमे से 635 ब्रांचेज अकेले पंजाब राज्य में है. इसके भारत में लगभग 25 जोनल ऑफिस है.

Punjab and Sind बैंक किस देश का है

यह भारत का एक सरकारी बैंक है इसे वीर सिंह जी द्वारा 24 जून 1908 को शुरू किया गया था. Vir Singh पंजाब राज्य के अमृतसर शहर से थे. इस बैंक के कर्मचारियों की बात करे तो इसके लगभग 8862 कर्मचारी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Punjab And Sind बैंक का मालिक कौन है और यह बैंक किस देश का है. इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और पंजाब एंड सिंध बैंक के CEO Shree S Krishnan है.

यह भी पढ़े:

Central Bank Of India के मालिक कौन है

SBI Bank के मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here