Home Tecnología Realme का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

Realme का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

154
0
realme ka malik kaun hai
realme ka malik kaun hai

यह अपने फ़ोन के फीचर और लुक के लिए काफी जाना जाता है. इसके फ़ोन हर बार एक नया ही लुक लेकर मार्किट में आता है. परन्तु आपको इसके बारे में कुछ अन्य जानकारी भी होनी चाहिए जैसे Realme का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. कोशिश करुँगी की इसके बारे में और भी बहुत कुछ जानकारी बताऊ इसलिए लिए आप से गुजारिस की इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

इस समय दुनियाभर में मोबाइल कंपनियों की लाइन लगी हुयी है लेकिन यह आपको भी अच्छे से पता है की सबसे ज्यादा लोग किस कंपनी के फ़ोन पसन्द करते है. उसके लगभग 4 से 5 कंपनियां ही है जिसके फ़ोन सबसे ज्यादा बिकते है जिसमे एक Realme कंपनी भी आती है.

हर कंपनी अपनी अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है और कस्टमर को लुभाने के लिए नए नए फीचर ऐड करती है और एक अच्छे से अच्छा लुक देने की कोशिश करती है ताकि उनके कस्टमर को उनका मोबाइल फ़ोन अच्छा लगे और पसन्द आये ताकि ज्यादा से ज्यादा उनका फ़ोन सेल हो हर कंपनी का यह टारगेट होता है की उनका फ़ोन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.

वैसे रियलमी मोबाइल इंडस्ट्री में काफी नई है लेकिन इसने बहुत कम समय में अपनी लोकप्रियता बढ़ा ली है भारत में इनके फ़ोन काफी ज्यादा सेल होते है.

Realme का मालिक कौन है

रियलमी का मालिक Sky Li है. इसे पहले यह ओप्पो कंपनी में Vice President थे इन्होंने ओप्पो को छोड़ने के बाद 4 मई 2018 को Realme कंपनी की स्थापना की और इसे रियलमी का नाम दिया गया.

अगर किसी कंपनी को सबसे बड़ी मार्किट कैप्चर करनी है तो वह इंडिया को टारगेट करता है क्योंकि भारत दुनिया में एक बहुत आबादी वाला देश है. और यहाँ लोग नई नई टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना पसन्द करते है इसलिए हर कंपनी यही चाहती है की उसका बिज़नेस भारत तक पहुंचे ऐसे में Realme ने भी तक पहुँचने के लिए रियलमी इंडिया के लिए माधव सेठ को चुना और उसे इंडिया का मालिक बना दिया.

Realme किस देश की कंपनी है

यह चाइना की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है. इसकी शुरुआत स्काई ली द्वारा 4 May 2018 को Shenzhen, China से की गई थी.

एक नई कंपनी होने के बाबजूद भी इसने बहुत कम समय में रेड्मी जो की काफी पुरानी कंपनी है उसको टक्कर देने की हिम्मत की है और सबसे बड़ा मार्किट कैप्चर किया है.

आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Realme का मालिक कौन है और यह भी पता चल गया की यह चीन की कंपनी है इसका मुख्यालय शेनजहें चाइना में है.

यह भी पढ़े:

Realme की एक दिन की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here