Home Tecnología जानिए Realme की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए Realme की एक दिन की कमाई कितनी है

77
0
realme ki ek din ki kamai
realme ki ek din ki kamai

यह तो आपको पता ही है की रियलमी एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है. लेकिन Realme की एक दिन की कमाई कितनी है इसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे इसलिए इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताउंगी इसलिए आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और यह जानकारी आगे भी लोगों तक पहुँचाने की कोशिश करे ताकि उनको भी इसके बारे में बहुत कुछ सिखने को मिले.

इसके फ़ोन भारत में बहुत बिकते है रियलमी ने Mi को टक्कर देने का काम किया है रेड्मी हमेशा टेक्नोलॉजी पर काम करती है और सस्ते दाम में एक अच्छा फ़ोन देने की कोशिश करती है लेकिन फिर भी रियलमी का सामना करना मुश्किल हो गया इसने उससे भी सस्ते फ़ोन ज्यादा फीचर के साथ लोगों को दिए है. Realme भी एक अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ काम कर रहा है और लोगों को अच्छे फीचर और एक नए अंदाज में नया लुक देने का काम कर रहा है.

रियलमी ने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई है. यह एक नई कंपनी है और इसे 4 May 2018 को शुरू किया गया था. यह एक चाइना की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है.

Realme की एक दिन की कमाई

रियलमी की एक दिन की कमाई लगभग 4-5 लाख रुपए है. और इसने पहले साल में ही अपने 15 मिलियन हैंडसेट सेल कर दिए थे जो की एक नई कंपनी के लिए काफी ज्यादा है. Realme ने पहले शुरुआती महीने में करीब 4 लाख हैंडसेट सेल कर दिए थे जिससे इस ब्रांड को ग्रोथ करने में काफी हेल्प मिली और उसके बाद उन्होंने डिफरेंट डिफरेंट केटेगरी के लॉन्च कर दिए.

आशा करती हूँ की अब आपको पता चल गया होगा की Realme की एक दिन की कमाई कितनी है. रियलमी चाइनीज कंपनी है और रियलमी इंडिया के मालिक माधव सेठ है. यदि आपको इसके बारे में अन्य जानकारी चाहिए तो निचे पढ़ सकते है. जहाँ इसकी स्थापना और इसका असली मालिक कौन है इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़े:

Realme का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here