Home Tecnología स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और SBI किस देश...

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और SBI किस देश का बैंक है

123
0
state bank of india ka malik kaun hai
state bank of india ka malik kaun hai

आईये आज इस पोस्ट में जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और SBI किस देश का बैंक है. इसके नाम से ही पता चलता है की यह भारत का बैंक है लेकिन ऐसी बहुत सी जानकारी है जिनके बारे में शायद आप नही जानते है. इसलिए मेरी आप से गुजारिस है की इस पोस्ट को पूरा पढ़े और उसके बाद आगे दुसरे लोगों को भी शेयर करे ताकि उनको भी स्टेट बैंक के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिल.

बैंक के काम का तो सभी को पता ही है की स्टेट बैंक में क्या काम होता है अन्य बैंकों का काम होता है वैसे ही इस बैंक में वो सारे काम होते है जैसे खाता खोलना, डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्रदान करना व जरुरत मंद लोगों को लोन देना ये सभी काम इस बैंक में होते है. इसके अलावा इसमें बहुत सी सरकारी योजना का लाभ भी उठा सकते है.

इस बैंक में लगभग हर भारतीय व्यक्तियों का खाता मिल जायेगा क्योंकि यह भारत का सबसे बड़ा व सबसे पुराना बैंक है. जब कोई भी बैंक नहीं था तो SBI बैंक भारत में था. इसकी शुरुआत बहुत पहले हो चुकी थी.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसका मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है. इसके चेयरमेन श्री दिनेश कुमार खारा है. पिछले कुछ दिनों में SBI ने अपने कुछ सहयोगी बैंक को अपने साथ मर्ज किया था जिसमे 5 बैंक शामिल थे.

स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद जो अब SBI बैंक में शामिल हो चुके है.

SBI किस देश का बैंक है

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई 1955 को मुंबई महारास्ट्र से की गई थी. यह भारत का पुब्लिस सेक्टर बैंक है और यह RBI के रुल एंड रेगुलेशन से चलता है. वैसे भारत के सभी बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के रुल के अनुसार ही चलते है.

इस समय भारत में SBI की कुल Branches 22,141 है तथा भारत में कुल एटीएम लोकेशन 58,555 है. आज हर छोटे बड़े शहर और यहाँ तक की इनके एटीएम और ब्रांच गाँव में भी है.

आशा करती हूँ की आपको SBI बैंक की यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और SBI बैंक किस देश का है. इसके अलावा SBI Life Insurance जैसी सहायक कंपनियां भी है और इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

यह भी पढ़े:

Axis Bank का मालिक कौन है

Paytm Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here