चलिए जानते है Swiggy का मालिक कौन है और स्विगी किस देश की कंपनी है. कई बार लोग घर का खाना खाते खाते बोर हो जाते उस समय ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी देने वाली कंपनी की साईट पर जाते है और झट से खाना आर्डर कर देते है. आजकल के समय में लोगों को टेस्टी खाना खाना बहुत अच्छा लगता है और वह एक अच्छे से restaurants से खाना खाने की सोचते है तब लोग Swiggy जैसी ऑनलाइन फ़ूड सर्विस देने वाली कंपनी की मोबाइल ऐप या साईट पर अच्छे अच्छे होटल देखते है जिस भी होटल या रेस्टोरेंट का खाना पसंद आता है उसका खाना तुरंत आर्डर कर देते है.
खाना आर्डर करने के कुछ ही समय के बाद आपके घर या ऑफिस में खाना पहुँच जाता है. लेकिन खाना आर्डर करते समय आपको अपने नजदीकी रेस्टोरेंट का खाना ही आर्डर करना होता है जब आप इनकी ऐप इंस्टाल करते है तो वहां आपकी सिटी सेलेक्ट करने का आप्शन आता है और आप सेलेक्ट किये हुए शहर से या उस शहर के आसपास के होटल्स का ही खाना आर्डर कर सकते है क्योंकि दूर के होटल्स का खाना पहुँचने में काफी समय लग जाता है और इतना पॉसिबल भी नहीं होता की वह जल्दी से जल्दी खाना आप तक डिलीवर कर सके इसलिए Swiggy आपको अपने एरिया की सिटी सेलेस्ट करने का आप्शन देती है.
Swiggy पर हजारों लाखों रेस्टोरेंट और होटल्स लिस्ट किये हुए मिल जायेंगे जिसमे से आप अपने किसी भी एरिया के Restaurants का खाना सिर्फ कुछ मिल मिनट में अपने घर मंगवा सकते है और एक स्वादिष्ट खाने का लुप्त ले सकते है.
Swiggy का मालिक कौन है
स्विगी के मालिक श्रीहर्ष मजेटी, नन्दन रेड्डी और राहुल जैमिनी है इन्होंने ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत एक मोबाइल और वेबसाइट के जरिये की थी Swiggy की पैरेंट कंपनी Bundl Technologies प्राइवेट लिमिटेड है. कंपनी ने अपना नेटवर्क ज्यादा से ज्यादा शहरों तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत की है. स्विगी की ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सिस्टम की बात की जाये तो यह साल 2019 तक 100 से भी ज्यादा शहरों तक अपनी सेवाएं पहुँचाने में सक्षम हुई है.
स्विगी किस देश की कंपनी है
यह भारत की लार्जेस्ट ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म है इसकी शुरुआत अगस्त 2014 में की गई थी यहाँ पर हजारों की तादाद में होटल्स और रेस्टोरेंट लिस्ट है जो Swiggy के जरिये अच्छा पैसा कमाते है. यदि स्विगी की पिछले साल की कमाई की बात करे तो इसने करीब 2800 रुपए की कमाई की थी. इसमें 8000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Swiggy का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है और इसके सीईओ Sriharsha Majety है जो इस कंपनी के मालिक भी है.
यह भी पढ़े: