चलिए जानते है Tecno का मालिक कौन है और टेक्नो किस देश की कंपनी है. हर मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी कुछ न कुछ नया करके अपने कस्टमर को आकर्षित करने की कोशिश करती है ताकि उनकी सेल अच्छी हो और ज्यादा से ज्यादा फ्री में ब्राण्डिंग भी हो इसी तरह टेक्नो भी पिछले कुछ महीनों से काफी छाया हुआ है.
क्योंकि टेक्नो में सबसे अच्छी बात तो ये है की इन्होंने अपने फ़ोन की कीमत दूसरी कंपनियों के बजाय कम रखी है ताकि हर कोई व्यक्ति इसे खरीद सके और दूसरा इनकी तरफ से दुकानकारों को काफी अच्छा मार्जन व बोनस दिया जाता है जिसके कारण हर शॉप ओनर इनके ही मोबाइल फ़ोन खरीदने की बात करते है. परन्तु यह नहीं है की इनका फ़ोन अच्छा नहीं है इन्होंने दूसरी कंपनियों से ज्यादा बेहतर क्वालिटी अपने फ़ोन में दी है ताकि कस्टमर संतुस्ट हो सके और हर फ़ोन पर फाइनेंस भी उपलब्ध है साथ में टेक्नो के मोबाइल के लिए लंबे समय की वारन्टी भी दी जाती है.
Tecno का मालिक कौन है
टेक्नो कंपनी के मालिक George Zhu है. इनका जन्म 1975 में चाइना में हुआ था टेक्नो एक चाइनीज कंपनी है जो स्मार्टफ़ोन बनाती है. यदि इस कंपनी के मार्किट की बात की जाये तो अफ्रीकन और साउथ एशियाई इसका मेन मार्किट है जहाँ पर टेक्नो अपने मोबाइल फ़ोन सेल करती है पिछले कुछ महीनों से भारत में भी इस कंपनी के फ़ोन काफी ज्यादा सेल हो रहे है. Tecno की शुरुआत 2006 में चाइना से की गई थी.
टेक्नो से जुड़ी अन्य जानकारी:-
टेक्नो का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Tecno के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?
टेक्नो कहाँ की कंपनी है?
Tecno CEO कौन है?
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Tecno का मालिक कौन है और टेक्नो कहाँ की कंपनी है. टेक्नो अपने स्मार्ट फीचर और एक अच्छी प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़े: