Home Tecnología TVS कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी...

TVS कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

275
0
tvs company ka malik kaun hai
tvs company ka malik kaun hai

चलिए जानते है TVS कंपनी का मालिक कौन है और टीवीएस कहाँ की कंपनी है. इसका नाम सुनते है आपको TVS कंपनी का बाइक याद आ गया होगा वो इसलिए की यह मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है जो भारत में काफी प्रचलित है और बहुत से लोग इनकी ही बाइक खरीदना पसंद करते है.

वैसे तो भारत में बहुत सी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है लेकिन टीवीएस का अंदाज कुछ अलग ही है और इसके बाइक का लुक देखकर तो ऐसा मन करता है की इसे अभी खरीद लूँ यदि इसके न्यू अपाचे बीके की बात करे तो इसका लुक काफी शानदार है और चलने में तो और भी शानदार है.

यह कंपनी बाइक बनाने के साथ साथ एक्टिवा स्कूटी भी बनाती है जो मार्किट में काफी बिकती है सीधी भाषा में कहा जाये तो TVS कंपनी का हर प्रोडक्ट मार्किट में अच्छा चलता है क्योंकि यह अपने हर न्यू लौन्चिंग बाइक में कुछ डिफरेंट लुक देते है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आये और भारी मात्रा में बीके यदि आप इनका मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे है तो इनके बाइक को खरीदकर देख सकते है.

TVS कंपनी का मालिक कौन है

टीवीएस कंपनी के मालिक टी.वी सुन्दरम ल्येंगर (T. V. Sundaram Iyengar) है इनका जन्म 22 मार्च 1877 में हुआ था और इनका देहान्त 28 अप्रैल 1955 को Kodaikanal तमिलनाडू में हुआ था. TVS कंपनी को भारत की मार्किट में देखा जाये तो इसका तीसरा स्थान है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी तीसरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है.

टीवीएस किस देश की कंपनी है

यह भारत की मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है TVS Company की शुरुआत 1911 में की गई थी जो आज भारत में एक नामी कंपनी है. इसकी पिछले साल की कमाई 20,000 हजार करोड़ रुपए थी. टीवीएस की पैरेंट कंपनी Sundaram – Clayton Limited है. और इस कंपनी के ओनर का पूरा नाम Thirukkurungudi Vengaram Sundaram Iyengar है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की TVS कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडू में है और इसके सीईओ के.एन राधाकृष्णन है जो की अगस्त 2008 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Ashok Leyland का मालिक कौन है

Hero कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here