Home Tecnología Twitter का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है.

Twitter का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है.

63
0
twitter ka malik kaun hai
twitter ka malik kaun hai

जब टविटर की बात आती है तो बड़े बड़े लोग भी ध्यान में आते है क्योंकि इसे सबसे ज्यादा सेलेब्रिटी और VIP लोग ही यूज़ करते है. आज इस पोस्ट में इसके बारे में बहुत कुछ सीखने वाले है इसके साथ यह भी सीखेंगे की Twitter का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है.

इन्टरनेट के बढ़ते इस दौर में आपको ऐसी बड़ी सोशल साईट के बारे में नॉलेज होना बहुत जरुरी है क्योंकि इस समय टविटर का काफी ज्यादा Trend है. और हर बड़ी सेलेब्रिटी और बड़े बड़े पॉलिटिशियन इसका इस्तेमाल करते है. इसलिए आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद इसे दुसरे लोगों तक भी पहुंचायें ताकि उनको भी टविटर के बारे में ये सब जानकारी सीखने को मिले.

जहाँ लोग फेसबुक को को खूब इस्तेमाल करते है वहीँ कुछ लोग टविटर का यूज़ करते है यह भी एक फेसबुक की तरह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. जहाँ आप कोई भी व्यक्ति इस पर अपना फ्री अकाउंट बनाकर मैसेज कर सकता है. यहाँ पर किये गए मैसेज को टविट कहते है. इसमें कोई भी व्यक्ति एक दुसरे को फ़ॉलो कर सकता है.

बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन यह भी दुनिया का एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया साईट है जहाँ पर हर दिन करोड़ों यूजर एक्टिव रहते है. इसमें भी की गई टविट अक्सर वायरल होती रहती है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया टविट वायरल होता है तो वह कुछ ही मिनटों में लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँच जाता है.

Twitter का मालिक कौन है

इसके मालिक Jack Dorsey है लेकिन इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी है जो की टविटर के मालिक है जिनका नाम Evan Williams, Noah Glass और Biz Stone है. ये वह व्यक्ति है जिन्होंने Twitter में अपनी अहम् भूमिका निभाई है.

लोग यह भी जानना चाहते है की टविटर कब बनाया था तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसे 21 मार्च 2006 को इस साईट को जैक पैट्रिक डोरसे और उनके कुछ साथियों ने मिलकर बनाया था. अगर इसके एक्टिव यूजर की बात करे तो टविटर के Monthly 330 मिलियन एक्टिव यूजर है.

एक जमाना था जब किसी व्यक्ति को इन्टरनेट चलाना भी नहीं आता था लेकिन आज अगर 2 साल के बच्चे को फ़ोन दे दिया जाये तो वह भी आसानी से चला लेता है.

Twitter किस देश की कंपनी है

यह अमेरिका की माइक्रोब्लॉग्गिंग और सोशल नेटवर्किंग साईट है. इसके मालिक यूनाइटेड स्टेट के नागरिक है. Twitter की शुरुआत अमेरिका से ही की गई थी. लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे पूरी दुनिया के लिए शुरू कर दिया गया था. इसे microblogging भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ कोई भी अपनी पोस्ट डाल सकता है. शुरुआत में इसका नाम Twitch बाद में बदलकर इसका नाम Twitter रखा गया था.

टविटर का CEO कौन है.

इसके सीईओ Jack Dorsey है जो इस कंपनी के मालिक भी है इन्होने इस पद का कार्यभार 30 सितम्बर 2015 को संभाला था. जब से यही Twitter के CEO है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Twitter का मालिक कौन है और टविटर किस देश का है. इसका मुख्यालय San Francisco, California, United States में है. और इस समय प्ले स्टोर पर इसके 1 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है. इसे एंड्राइड ऐप, IOS ऐप और वेबसाइट के जरिये भी इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी पढ़े:

Twitter की एक दिन की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here