चलिए जानते है की Ultratech सीमेंट का मालिक कौन है और अल्ट्राटेक कहाँ की कंपनी है. जब कोई भी अपने घर का निर्माण करता है तो हर व्यक्ति चाहता है की उसका घर मजबूत बने और सालों साल चले क्योंकि किसी भी घर या दुकान को बनाने में काफी खर्चा लगता है और यह बार बार लगाना पॉसिबल नहीं होता है इसलिए लोग घर बनाने में अच्छे से अच्छा मटेरियल का इस्तेमाल करते है.
घर बनाने में कहीं न कहीं सीमेंट की अहम् भूमिका होती है क्योंकि आजकल छत में सबसे ज्यादा सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है और इसके अलावा दीवार बनाने में भी सीमेंट का ही इस्तेमाल होता है. ये सीमेंट आपको अलग अलग क्वालिटी में देखने को मिल जाती है. हर कंपनी अपनी सीमेंट को अच्छी बताती है और उसे एक अच्छी ग्रेड देती है लेकिन इसमें सबसे अच्छी ग्रेड की सीमेंट कौन ही होती है इसका पता तो मकान की लाइफ पर निर्भर करता है.
लेकिन फिर भी घर बनाने वाले मिस्त्री और इंजिनियर अल्ट्राटेक सीमेंट को ही इस्तेमाल करने की सलाह देते है क्योंकि उनको इनकी सीमेंट पर काफी भरोषा है और उन्हें इसका कुछ अनुभव भी होता है. इसलिए बहुत से लोग Ultratech कंपनी की सीमेंट ही यूज़ करते है ताकि उनका मकान लॉन्ग लाइफ चले और एक अच्छी मजबूती बनी रहे.
Ultratech सीमेंट का मालिक कौन है
अल्ट्रा टेक कंपनी के मालिक कुमार मंगलम बिरला है इनका जन्म 14 जून 1967 को कोल्कता में हुआ था. इनकी पत्नी का नाम नीरजा बिरला है और इन्होंने अपनी पढाई लन्दन बिज़नेस स्कूल से पूरी की थी यदि इसकी सालाना कमाई की बात करे तो इस साल इनकी कुल कमाई करीब 1200 करोड़ डॉलर हुई है.
Ultratech किस देश की कंपनी है
यह भारत की सीमेंट कंपनी है और यह आदित्य बिरला ग्रुप का ही पार्ट है इसकी शुरुआत 1983 में मुंबई से की गई थी. देश में UltraTech सीमेंट कंपनी का काफी अच्छा नाम है और लोग इनकी सीमेंट को काफी खरीदना पसंद करते है क्योंकि यह बेस्ट क्वालिटी सीमेंट प्रदान करती है और लोगों को इस कंपनी पर काफी भरोसा भी है.
Ultratech Cement Price
अल्ट्राटेक सीमेंट का रेट इस समय 307 रुपए है लेकिन इसका रेट समय के अनुसार घटता बढता रहता है. फिर भी आप इसका एक आईडिया लगा सकते है जिससे आपको यह पता चल जाता है की इसका मूल्य क्या है. क्योंकि इसके प्राइस में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आता है 1 रुपए से 30 तक इसके मूल्य में अन्तर आता है.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Ultratech सीमेंट का मालिक कौन है और अल्ट्रा टेक किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है और इसकी पैरेंट कंपनी Aditya Birla Group है.
यह भी पढ़े: