Home Tecnología Upstox का ओनर कौन है | Upstox Owner Name

Upstox का ओनर कौन है | Upstox Owner Name

47
0
upstox owner name
upstox owner name

चलिए जानते है Upstox का ओनर कौन है और अपस्टॉक्स कहाँ की कंपनी है. आजकल लोग पैसे कमाने के नए नए तरीके ढूंढ़ते है लेकिन उनको एक सही और फायदेमंद आईडिया शायद ही मिल पाता है परन्तु अब लोग शेयर मार्किंग में पैसा लगाकर काफी ज्यादा पैसे कमा रहे है क्योंकि इसमें बेनीफिट मिलने के काफी मौका होता है. इसलिए बहुत से लोग बड़ी बड़ी कम्पनीयों के शेयर खरीदकर अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा रहे है.

अगर अपस्टॉक्स की बात की जाये तो यह भारत में काफी ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कंपनी है जिसके जरिये लोग अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीदते है और मौका मिलते है उसे बेच देते है. यदि किसी व्यक्ति को इसमें इन्वेस्टमेंट करना हो तो इसके लिए उसके पास एक Upstox का Demet Account होना चाहिए क्योंकि ख़रीदे गए शेयर और स्टॉक को रखने के लिए और भुगतान करने या वापिस पेमेंट को अपने खाते में लेने के लिए इस अकाउंट की जरूरत पड़ती है.

Upstox का ओनर कौन है

अपस्टॉक्स के ओनर RKSV Securities है. इस कंपनी की शुरुआत Ravi Kumar, Raghu Kumar और Shrinivas Viswanath ने मिलकर 2009 में की थी उस समय इसका नाम आरकेएसवी सिक्योरिटीज दिया था लेकिन बाद इसे बदलकर Upstox का नाम दे दिया गया जिसके बाद अब यह इस नाम से काफी पॉपुलर हो रहा है.

अपस्टॉक्स से जुड़ी अन्य जानकारी:-

अपस्टॉक्स का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.

Upstox के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

अपस्टॉक्स की कुल नेट वर्थ करीब 5000 करोड़ रुपए है.

अपस्टॉक्स कहा की कंपनी है?

यह भारत की ब्रोकरेज और डीमैट अकाउंट ओपनिंग कंपनी है.

Upstox CEO कौन है?

अपस्टॉक्स के सीईओ Ravi Kumar है जो इस कंपनी के मालिक भी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Upstox का ओनर कौन है और अपस्टॉक्स किस देश की कंपनी है. इनकी ऐप के जरिये भारत का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन डीमैट अकाउंट ओपन कर सकता है.

यह भी पढ़े:

Aakash Institute Owner

Oberoi Hotel का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here