Home Tecnología जानिए Vivo कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी...

जानिए Vivo कंपनी का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

159
0
vivo company ka malik kaun hai
vivo company ka malik kaun hai

इस समय दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमे विवो एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है लेकिन क्या आपको पता है की Vivo कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. बहुत से लोग ऐसी जानकारी प्राप्त करना चाहते है लेकिन उनको ऐसी जानकारी कहीं भी नहीं मिल पाती है. इसलिए आप ऐसी बहुत सी जानकारी इस ब्लॉग से ले सकते है.

स्मार्टफोन की मार्किट में विवो ने बहुत जल्दी कब्ज़ा जमा लिया है. इस समय Vivo Company सबसे बड़ी स्मार्टफ़ोन विक्रेता बन चुकी है. इसने मोबाइल्स के हजारों मोडल्स मार्किट में लॉन्च कर रखें है और यह आये महीने नया मोडल निकाल देती है. जो लोगों को काफी पसंद आता है और मार्किट में खूब बिकता है.

यह अपनी ब्राण्डिंग के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती है और हर संभव प्रयास करती है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इनके मोबाइल फ़ोन पहुंचाएं जा सके. इनके फ़ोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स साईट और ऑफलाइन छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर मिल जाते है. इन्होने हर मार्किट को कैप्चर करने की कोशिश की है ताकि किसी भी व्यक्ति को इनका फ़ोन खरीदने में कोई परेशानी ना हो.

Vivo कंपनी का मालिक कौन है

विवो का मालिक Duan Yongping है और यह BBK Electronics की सहायक कंपनी है. दुआन योंगपिंग का जन्म 10 मार्च 1961 को Nanchang, China हुआ था. इनकी दूसरी कंपनी Subor Electronics Industry Corporation है जिसके फाउंडर भी यही है.

आपको थोडा डिटेल में बताने की कोशिश करती हूँ. BBK Electronics के मालिक Duan Yongping है. और विवो कंपनी भी इनकी ही है जो की बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायक कंपनी है. यानि इन दोनों का मालिक एक ही है. जिनका नाम दुआन योंगपिंग है. और इसके अलावा इनकी एक और कंपनी है जिसका नाम सुबर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री है. शायद अब आपको इनकी अन्य कंपनियों के बारे में भी पता चल गया होगा. मैंने इनके अन्य बिज़नेस की डिटेल मैंने इसलिए दिया की जिस व्यक्ति के बारे में या जिस कंपनी के बारे में जानना चाहते है उसके दुसरे बिज़नेस की जानकारी भी आपको होनी चाहिए.

Vivo किस देश की कंपनी है

विवो चीन की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के नाम से कंपनी है. जो की एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. जिसकी शुरुआत 2009 में चाइना से की गई थी.

कंपनी की शुरुआत से पहले इन्होने Beijing Radio Tube Factory में शिक्षक के रूप कार्य किया था. बचपनी में ही इनका इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी में था और इन्होंने अपनी एजुकेशन भी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पूरी की और उसके बादकाम में लग गए.

विवो कंपनी का CEO कौन है

इसका सीईओ Shen Wei है जो की कंपनी की शुरुआत से ही अपना कार्य संभाल रहे है. विवो की शुरुआत से लेकर इसको लोकप्रिय बनाने तक इनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. इसके साथ साथ यह इस कंपनी के फाउंडर भी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Vivo कंपनी का मालिक कौन है. और विवो का मुख्यालय Dongguan, China में है. इसके अलावा इनकी बहुत से देशों में branches है जिसमे से एक भारत भी है जहाँ इसकी ब्रांच है. और यह विवो का सबसे बड़ा मार्किट शेयर भी है.

यह भी पढ़े:

Vivo की एक दिन की कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here