Home Tecnología जानिए 100% सचाई Vivo कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है

जानिए 100% सचाई Vivo कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है

95
0
vivo company ki ek din ki kamai
vivo company ki ek din ki kamai

शायद इतना तो आपको पता ही होगा की विवो एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. परन्तु बहुत से लोग यह जानना चाहते है की Vivo कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है. तो इस पोस्ट पूरा पढ़े में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगी साथ में इस पोस्ट में आपको विवो के बारे में अन्य बहुत सी जानकारी मिलने वाली है.

इसलिए आप से गुजारिस है की आप इसे पढ़ने के बाद दुसरे लोगों को भी शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले और इसकी कमाई के अलावा आपको ऐसी बहुत सी जानकारी मिलेगी जो आपके बहुत काम की चीज है.

विवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड की शुरुआत साल 2009 को चीन में की गई थी इसने अपनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बहुत जल्दी दुनिया में अपना नाम कमाया है. यह अपने प्रोडक्ट को लेकर काफी सीरियस रहती है और एक बेहतरीन क्वालिटी के स्मार्टफोन अपने कस्टमर को देने की कोशिश करती है. Vivo Company कम दाम में अच्छे फीचर प्रदान करती है.

यह कंपनी BBK Electronics की सहायक कंपनी है. विवो और बी.बी.के इलेक्ट्रॉनिक्स का मालिक एक ही है जिसका नाम Duan Yongping है.

Vivo कंपनी की एक दिन की कमाई

विवो कंपनी के मालिक दुआन योंगपिग की एक दिन की कमाई करीब 4.16 मिलियन डॉलर है. इनका जन्म 10 मार्च 1961 को नेनचांग, चाइना में हुआ था. और इन्होंने विवो कंपनी की शुरुआत 2009 में Shen Wei के साथ मिलकर की थी. शेनवेई इस समय विवो के सीईओ पद का कार्य संभाल रहे है.

इन्होंने अपनी टेक्निकल पढाई Zhejiang University में 1977 में शुरू की थी. आज इनका नाम Billionaire की लिस्ट में शामिल है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Vivo कंपनी की एक दिन की कमाई कितनी है. विवो इस समय लगभग पूरी दुनिया में अपने स्मार्टफोन सेल कर रही है. जिसमे इंडिया भी शामिल है जहाँ इसके सबसे ज्यादा फ़ोन सेल होते है.

यह भी पढ़े:

Vivo कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here