चलिए जानते है Walmart का मालिक कौन है और वालमार्ट किस देश की कंपनी है. जो लोग इस कंपनी के बारे में नहीं जानते है उनको बता दूँ की यह एक रिटेल कंपनी है इसके काफी जगह स्टोर खोले गए है जहाँ से कोई भी कस्टमर इनके रिटेल स्टोर पर जानकारी अपनी जरुरत का सामान खरीद सकता है यहाँ आपको घरेलु और अन्य आइटम्स भी खरीदने के लिए मिल जाते है.
देखा जाये तो अमेज़न के बाद वालमार्ट का ही नंबर आता है क्योंकि यह काफी बड़ी रिटेल कंपनी है इसके सबसे ज्यादा रिटेल स्टोर अमेरिका में है इस देश के लोग इसी कंपनी का सामान सबसे ज्यादा खरीदते है जैसे लोग दुनियाभर में आज अमेज़न पर विश्वास करते है ठीक उसी तरह Walmart पर अमेरिका के लोग विश्वास करते है.
रिटेल बिज़नेस के साथ साथ वालमार्ट ने अमेज़न को टक्कर देने के लिए ई-कॉमर्स में भी अपना कदम बढ़ाने के लिए Walmart के पास कोई ऐसा रास्ता नहीं था जिसकी वजह से इसे कड़ी टक्कर दे सके इसलिए भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट को वालमार्ट ने 4 मई 2018 16 बिलियन डॉलर में खरीद लिया यह ई-कॉमर्स में दुनिया की सबसे बड़ी डील थी.
इसके बाद से वालमार्ट ऑनलाइन कारोबार में भी अपना कदम बढ़ाया और अब दुनिया की सबसे बड़ी मार्किट भारत में अमेज़न को टक्कर देने में सक्षम हो पाई क्योंकि भारत ई-कॉमर्स की काफी बड़ी मार्किट है और अमेज़न का भी भारत में काफी बड़ा बिज़नेस है लेकिन फ्लिप्कार्ट को खरीदने के बाद अब इसने ऑनलाइन की दुनिया में भी अपना कदम रख दिया है.
Walmart का मालिक कौन है
वालमार्ट का मालिक Sam Walton है. इनका जन्म 29 मार्च 1918 क अमेरिका के ओक्लाहोमा स्टेट में हुआ था और इनका देहान्त 5 अप्रैल 1992 को अमेरिका में हुआ था ये एक अमेरिका के बिज़नेसमेन व्यक्ति थे जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद Walmart जैसी इतनी बड़ी कंपनी को बनाया है.
वालमार्ट किस देश की कंपनी है
यह अमेरिका की रिटेल कंपनी है वालमार्ट की शुरुआत 2 जुलाई 1962 को अमेरिका के Rogers राज्य की Arkansas सिटी से की गई थी. इसके भारत में भी कई जगह रिटेल स्टोर है लेकिन अमेरिका में अन्य देशों में इसके कुल 10526 स्टोर है जिसमे से सबसे ज्यादा अकेले अमेरिका देश में है. क्योंकि इस देश के लोगों को इस पर काफी ट्रस्ट है और यह बहुत फ़ास्ट होम डिलीवरी भी प्रदान करवाती है. Walmart की पिछले साल की कमाई करीब 55,920 करोड़ डॉलर थी.
आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Walmart का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय अमेरिका के स्टेट Arkansas की सिटी Bentonville में है और इसके सीईओ Doug McMillon है जो की 1 फरवरी 2014 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.
यह भी पढ़े: