Home Tecnología WWE का मालिक कौन है यह किस देश में है

WWE का मालिक कौन है यह किस देश में है

65
0
wwe ka malik kaun hai
wwe ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है WWE का मालिक कौन है और यह किस देश का है यह एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है और इसे पसंद भी करता है. इसमें होने वाली फाइटिंग को देखने के लिए लोग बहुत इच्छुक होते है. और इसे देखने में लोगों को मजा आता है. इसकी शुरुआत भी लोगों को एंटरटेनमेंट करने के लिए की गई थी.

आज डब्लू.डब्लू.ई पूरी दुनिया में देखी जाती है और इस नाम को आज पूरी दुनिया जानती है लेकिन है कुछ लोग इसे फाइटिंग के नाम से जानते है तो कुछ लोग इसे WWE के नाम से जनते है. इस को लेकर लोगों में काफी इंटरेस्ट रहता है और इस तरह की फाइटिंग को देखने के लिए इंतजार में रहते है.

बहुत से लोग इसके बारे में जानना चाहते है की यह कब शुरू हुई थी और इसमें होने वाली फाइटिंग सही में होती है सभी लोगों को पता होता है की फाइटिंग के दौरान व्यक्ति आपने आप को जोखिम में डालता है. क्या है वाक्य में ही सही होता है या सिर्फ एक दृश्य ही होता है.

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह असली फाइटिंग नहीं होती है इसमें जैसे टीवी में शो दिखाएँ जाते है उसी तरह इसमें भी इसे शो के रूप में लोगों को एंटरटेनमेंट करने के लिए दिखाया जाता है. बहुत से लोगों को इसकी रियलिटी नहीं पता है और उनको यह लगता है की यह सही में ही फाइटिंग होती है लेकिन ऐसा बिलकुल नही होता है.

WWE का मालिक कौन है

डब्लू.डब्लू.ई का मालिक Vince McMahon है इन्होंने इसकी शुरुआत Linda McMahon के साथ मिलकर की थी विंस ऍम.सी महोन का जन्म 24 अगस्त 1945 को हुआ था इस समय यह करीब 75 साल के हो चुके है.

इन्होंने WWE की शुरुआत लोगों को मनोरंजन करवाने के लिए की गई थी और आज इसी मनोरंजन को लगभग पूरी दुनिया पसंद करती है.

WWE किस देश में है

यह अमेरिका की एंटरटेनमेंट कंपनी है इसकी शुरुआत 21 फरवरी 1980 को अमेरिका से की गई थी. WWE कंपनी फाइटिंग के अलावा अन्य कई खेल भी करवाती है जिसमे फुटबॉल मूवी और अन्य बिज़नेस वेंचर भी इसमें आते है.

WWE का CEO कौन है

इसका CEO Vince McMahon है इन्होंने इस पद पर 16 सितम्बर 2009 कार्य करना शुरू किया था तब से लेकर यही इस पद का कार्यभार संभाल रहे है. यह व्यक्ति इस कंपनी के मालिक भी है.

WWE का फुल फॉर्म क्या है

इसकी फुल फॉर्म World Wrestling Entertainment है. हर व्यक्ति के मन में यह सवाल आता है की इसका कोई पूरा नाम तो जरुर होगा और इससे पहले बहुत से लोगों को इसकी फुल फॉर्म का पता होगा लेकिन अब आपको यह जानकारी भी हो गई है. तो तब किसी को भी इसकी Full Form की जानकारी दे सकते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की WWE का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इसके अलावा आपको डब्लू.डब्लू.ई के मुख्यालय कहाँ है इसकी भी जानकारी बता दूँ तो इसका मुख्यालय Stamford, Connecticut, United States में है.

यह भी पढ़े:

RBL Bank का मालिक कौन है

Vijaya Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here