चलिए आज जानते है Yes Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है. इस बैंक का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा और यह पिछले कुछ महीनों में काफी चर्चित रहा था. यस बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है प्राइवेट बैंकों में यस बैंक का नाम बड़े बैंकों की सूचि में शामिल है. बैंकों के बारे में हर जानकारी के लिए आप हमारी इस साईट को देख सकते है जहाँ आपको लगभग सभी बैंकों और कंपनियों के मालिक और उस से जुडी हर जानकारी आपको मिल जाएगी.
शुरू करने से पहले आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और दुसरे लोगों तक भी इस पोस्ट को पहुंचाएं ताकि उनको भी इस बैंक से जुड़ी हर जानकारी मिल सके. यस बैंक के बारे में वैसे तो ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है. फिर भी आपको इसका काम और नाम दोनों ही थोड़ा बड़ा देती हूँ.
दुसरे बैंकों की तरह Yes Bank ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपनी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाता है. लेकिन इस बैंक की सबसे ज्यादा ब्रांच आपको शहरी क्षेत्र में देखने को मिलेगी क्योंकि यदि आप इस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको 10,000 रुपए का मिनिमम बैलेंस maintain रखना पड़ेगा इसलिए ग्रामीण लोग इसका बहुत कम इस्तेमाल करते है.
लेकिन जिन लोगों को लोन जैसी सेवाओं का लाभ लेना होता है तो उनके लिए प्राइवेट बैंकों में खाता खुलवाना काफी लाभदायक सिद्ध होता है क्योंकि ये बैंक आपको लोन और क्रेडिट कार्ड बहुत जल्दी प्रदान कर देते है.
Yes Bank का मालिक कौन है
एस बैंक के मालिक राना कपूर है इनका जन्म 9 सितम्बर 1957 को नई दिल्ली में हुआ था. इन्होने अपनी पढाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से की थी. इनकी पत्नी का नाम बिंदु कपूर है और Rana Kapoor इस समय करीब 63 साल के हो चुके है.
राना कपूर इस बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर भी है. लेकिन 2020 में Yes Bank के CEO किसी दुसरे व्यक्ति को चुन लिया गया था इनका नाम आप निचे दे सकते है.
Yes Bank किस देश का है
यह भारत का प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इसकी स्थापना राना कपूर और अशोक कपूर ने साल 2004 में मुंबई, महारास्ट्र में की थी. Yes Bank भारत में बैंकिंग और फाइनेंसियल प्रोडक्ट और रिटेल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है.
भारत में Yes Bank की टोटल 1000 से भी ज्यादा ब्रांचे है और 1800 से ज्यादा एटीएम मशीन है जहाँ से लोग एस बैंक की बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है.
आशा करती हूँ आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Yes Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है. इस समय एस बैंक CEO Prashant Kumar है जिन्होंने इस पद का कार्यभार 6 मार्च 2020 को संभाला था और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.
यह भी पढ़े: