Home Tecnología Zee TV का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल...

Zee TV का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल है

158
0
zee tv ka malik kaun hai
zee tv ka malik kaun hai

चलिए जानते है Zee TV का मालिक कौन है और जी टीवी किस देश का चैनल है. टीवी देश और दुनिया में सबसे ज्यादा मजोरंजन करने वाला एक साधन है, यहाँ आपको बेहद ही पॉपुलर टीवी शो और टीवी सीरियल देखने को मिल जाते है. कुछ लोगों को मूवी देखना अच्छा लगता है तो कुछ लोगों को सीरियल या न्यूज़ देखना अच्छा लगता है.

यदि जी टीवी की बात करे तो यहाँ हम छोटी बहू से लेकर हिटलर दीदी तक के सारे सीरियल सबसे पहले देखने के लिए मिलते है. इसके अलावा हर नए व पुराने टीवी शो के लिए लोग इसी चैनल को देखते है क्योंकि यहाँ पर हर सप्ताह कोई न कोई नया सीरियल आता रहता है. और पहले से चल रहे पुराने सीरियल भी यहाँ किसी न किसी टाइम चलता रहता है.

वैसो तो इस तरह टीवी शो सभी लोग देखते है लेकिन सबसे ज्यादा इन्हें फीमेल ही देखना पसंद करती है क्योंकि इनमें घर सबन्धी व रीति रिवाज से जुड़े टॉपिक पर चर्चा होती है जिसकी वजह से फीमेल को ये सीरियल अच्छे लगते है.

Zee TV का मालिक कौन है

जी टीवी के मालिक सुभाष चन्द्र गोयनका है इनका जन्म 30 नवम्बर 1950 को आदमपुर, हिसार, हरियाणा में हुआ था. यहाँ पर नए व पुराने सभी प्रकार के टीवी शो और टीवी सीरियल आदि देखने के लिए मिल जाते है. यदि टीवी पर कोई सीरियल छुट भी जाता है तो किसी भी टाइम इनके यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

जी टीवी किस देश का चैनल है

यह भारत का हिंदी टीवी चैनल है और Zee TV Essel Group के अंडर आता है इसकी शुरुआत 1992 में की गई थी. जो आज भारत के सबसे चैनलों में इसका नाम आता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Zee TV का मालिक कौन है और यह किस देश का चैनल है. इसका मुख्यालय नॉएडा, उत्तरप्रदेश में है और इसके सीईओ अमित गोयनका है.

यह भी पढ़े:

MPL का मालिक कौन है

Wipro कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here