Union Bank of India का मालिक कौन है यह किस देश का है

चलिए आज जानते है Union Bank of India का मालिक कौन है और यह किस देश का है. यूनियन बैंक का नाम तो आपने काफी सुना होगा और वैसे भी यह काफी बड़ा बैंक है. 120 मिलियन से भी ज्यादा इसके कस्टमर है. इस बैंक का खाता काफी कम मिनिमम चार्ज के साथ खोला जा सकता है.

यह आपको चालू खाता, बचत खाता और क्रेडिट कार्ड जैसी सारी सुविधा उपलब्ध करवाता है. जरुरतमंद लोगों और बिज़नेस को लोन की भी सुविधा प्रदान करता है. 1 अप्रैल 2020 से तो यह और भी बड़ा बैंक बन गया है. क्योंकि पिछले ही साल यूनियन बैंक में Andhra Bank और Corporation Bank Merger हुए है.

ये दोनों ही बैंक बड़े बैंकों की सूचि में आते है. इनका भी भारत में काफी अच्छा ब्रांच नेटवर्क है. जो अब दोनों ही बैंक Union Bank Of India में विलयन हो चुके है. इसके बाद यदि आप इनकी कोई भी सर्विस यूज़ करते है तो आप यूनियन बैंक के अनुसार कर सकते है. और नेटबैंकिंग जैसी सेवा भी यूनियन बैंक की साईट पर कर सकते है.

Union Bank of India का मालिक कौन है

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत सरकार का बैंक है और इसका मालिक भी Government of India है. इस बैंक की स्थापना 11 नवम्बर 1919 को हुई थी और इसका उद्घाटन महात्मा गाँधी जी के हाथों हुआ था. इस बैंक की पूँजी का आधे से ज्यादा हिस्सा सरकार के पास है.

सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों की बात करे तो सबसे बड़े बैंकों की सूचि में यूनियन बैंक का 5वाँ स्थान है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया किस देश का है

यह भारत का सार्वजनिक बैंक है. इस बैंक की करीब 86% की हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है. इसलिए यह भारतीय बैंक है जिसे 11 नवम्बर 1919 शुरू किया गया था. भारत में इसकी 9500 से भी ज्यादा ब्रांचे है और 13300 से ज्यादा इसकी एटीएम मशीन लगी हुई है. इसी के साथ आपको एक अन्य जानकारी भी बता दूँ की 12000 के करीब भारत में इसके BC पॉइंट है. जो अलग अलग जगह यूनियन बैंक के कस्टमर को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Union Bank of India का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इसका CEO राजकिरण राय जी है जिन्होंने इस पद का कार्यभार 1 जुलाई 2017 संभाला था और इसका मुख्यालय मुम्बई, महारास्ट्र, भारत में है.

यह भी पढ़े:

Corporation Bank का मालिक कौन है

Allahabad Bank का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!