100% सचाई WhatsApp का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

मैसेज करने हो या विडियो कॉल हर व्यक्ति व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते है. परन्तु बहुत से लोगों के यह पता ही नहीं रहता है की Whatsapp का मालिक कौन है और व्हाट्सएप किसी देश की कंपनी है. लेकिन चिंता मत करे इस पोस्ट में आपको व्हाट्सएप के बारे में बहुत सी जानकारी मिलने वाली है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते है.

इसलिए मेरी आप से गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद इसे दुसरे लोगों तक भी पहुंचायें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले की जिसे लोग खूब मजे से इस्तेमाल करते है उन्हें यह जानकारी होना भी होनी चाहिए.

जिसके पास एंड्राइड फ़ोन है और उसने कभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना किया हो ऐसा शायद ही हो सकता है. सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की व्हाट्सएप क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह एक सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप है जिसे कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से फ्री में इनस्टॉल करके पूरी दुनिया में किसी भी व्यक्ति को फ्री मैसेज भेज सकता है और विडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल भी फ्री में कर सकते है.

Whatsapp का मालिक कौन है

इसका मालिक फेसबुक है यानि फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg जिन्होंने 19 फरवरी 2014 को 19 बिलियन में खरीद लिया था इससे पहले इसका मालिक Jan Koum और Brian Acton थे. इन्होंने व्हाट्सएप को बनाया था.

इसे बनाने के पीछे जेन कौम और ब्रायन ऐक्टन की कड़ी मेहनत रही है. इसे बनाने की शुरुआत साल 2009 में की गई थी. इसी दौरान इन दोनों ने फेसबुक और Twitter पर जॉब के लिए अप्लाई भी किया था. लेकिन वहां से भी इनको निरशा मिली और इन्हें जॉब के लिए रिजेक्ट कर दिया गया.

लेकिन फिर भी इन्होंने हार न मानते हुए WhatsApp पर काम जारी रखा और फिर 3 मई 2009 इसे रिलीज़ कर दिया गया था. अच्छे फीचर होने के कारण और लोगों को ऐसी ऐप की जरुरत थी जिसकी वजह से बहुत कम समय में यह काफी चर्चा में आ गया और अपनी लोकप्रियता दिखानी शुरू कर दी.

सन 2011 तक इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी और लोग खूब इसका इस्तेमाल करने लगे क्योंकि यहाँ पर लोग मैसेज, ऑडियोकॉल, विडियोकॉल और डाक्यूमेंट्स आदि सब कुछ एक दुसरे के साथ बिलकुल फ्री में शेयर कर सकते थे. इसी कारण इसकी लोकप्रियता लोगों में काफी बढ़ती गई और लोग इसे खूब पसंद करने लगे जिसके कारण फेसबुक इसका काफी प्रभाव देखने को मिला उसके बाद फेसबुक ने इसे खरीदने का मन बना लिया और जिस कंपनी ने उन्हें जॉब तक देने के लिए मना कर दिया था. उसी फेसबुक ने जेन कौम और ब्रायन ऐक्टन द्वारा बनाया गया व्हाट्सएप खरीदने के लिए approach किया और फाइनली 19 फरवरी 2014 को इनकी डील १९ बिलियन अमेरिकी डॉलर में तह हो गई.

Whatsapp किस देश का है

व्हाट्सएप अमेरिका देश का है. इसे बनाने वाले जेन कौम और ब्रायन ऐक्टन अमेरिकी नागरिक है, और इसे खरीदने वाले फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg भी अमेरिका के नागरिक है. इसलिए यह पूरी तरह अमेरिका देश का ऐप है.

व्हाट्सएप का CEO कौन है

इसका सीईओ Will Cathcart है. जिन्हें मार्च 2019 बनाया गया था उसके बाद से अब तक Whatsapp का CEO पद यही सम्भाल रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Whatsapp का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसके मालिक मार्कजुकरबर्ग का जन्म 14 May 1984 को न्यूयॉर्क अमेरिका में हुआ था. इनका बचपन से ही कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में रूचि थी जिसकी वजह से इन्होंने इसी इंडस्ट्री को चुना और अपना करियर टेक्नोलॉजी में बना लिया.

यह भी पढ़े:

WhatsApp की एक दिन की कमाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!