100% Full जानकारी Youtube की एक दिन की कमाई कितनी है

वैसे तो यूट्यूब के बारे में बेहतर जानते होंगे फिर भी आपको बता देता हूँ की यह विडियो प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप विडियो अपलोड या लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है. परन्तु बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा की Youtube की एक दिन की कमाई कितनी है. इसलिए पोस्ट में यूट्यूब की कमाई के बारे में सब कुछ जानेंगे.

यूट्यूब खुद कमाई करने के साथ साथ आपको भी पैसे कमाने का मौका देता है. लोग इसका इस्तेमाल करके आज बहुत पैसा कमा रहे है. बहुत से घरों का खाना सिर्फ इसी की वजह से पकता है.

ऐसा हो ही नहीं सकता की आपके पास एंड्राइड फ़ोन है और आप यूट्यूब ना चलायें क्योंकि जैसे मनुष्य पानी और खाने के बगेर नहीं रहा सकता वैसे ही अगर किसी व्यक्ति के पास एंड्राइड फ़ोन है तो वह Youtube के बिना नही रह सकता है.

Youtube की एक दिन की कमाई

इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यह साल 2019 के अनुसार अनुमानित Revenue है. यूट्यूब को 2005 में लॉन्च किया गया था तब से इसमें लोगों के दिनों में काफी जगह बना ली है.

यूट्यूब को बनाने के पीछे Paypal के तीन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत रही है लेकिन गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसने Youtube को पॉपुलर होते देख 2006 में इसे 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था.

उसके बाद यूट्यूब गूगल की कंपनी बन गया इसे Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley ने 14 फरवरी 2005 को अमेरिका में लॉन्च किया था. और नवम्बर 2006 में इसे टेक कंपनी गूगल द्वारा खरीद लिया गया था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Youtube की एक दिन की कमाई क्या है. 5 फरवरी 2014 से इसका सीईओ Susan Wojcicki है जो की यूट्यूब कारोबार संभाल रहे है. इसका मुख्यालय San Bruno, California, United State में है.

यह भी पढ़े:

Youtube का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!