Zee News का मालिक कौन है यह किस देश का है

चलिये आज जानते है Zee News का मालिक कौन है और यह किस देश का न्यूज़ चैनल है. इसके बारे में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इतना तो सभी को पता ही है की यह एक हिंदी न्यूज़ चैनल है जो हिंदी भाषा के अलावा भी अन्य कई भाषाओँ में लोगों को न्यूज़ प्रदान करता है.

ये चैनल न्यूज़ के मामले में काफी पॉपुलर रहा है और काफी चर्चा में भी आता है. इसके कुछ शो भी है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते है और रेगुलर बेस पर न्यूज़ शो होते है. यदि इस चैनल के विश्वास की बात करे तो यह चैनल बहुत पुराना चैनल है.

लोग इनके चैनल को काफी देखना पसंद करते है जिसमे से सुधीर चौधरी का DNA Show ZEE News चैनल का सबसे पॉपुलर शो है इसमें बहुत से लोग जुड़ते है और इसे देखते है.

Zee News का मालिक कौन है

जी न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा है. और ये Essel Group के चेयरमेन है जो की यह चैनल इसी ग्रुप का हिस्सा है. Subhash Chandra Goenka का जन्म 30 नवम्बर 1950 को हरियाणा के आदमपुर, हिसार में हुआ था. इस समय इनकी आयु करीब 70 साल हो चुकी है.

Zee News किस देश का न्यूज़ चैनल है

यह भारत का न्यूज़ चैनल है और इसके मालिक सुभाष चंद्रा गोयनका भारत के हरियाणा राज्य के नागरिक है. इस चैनल की शुरुआत 27 अगस्त 1999 में की गई थी. इसकी शुरुआत के समय इसका नाम Zee Sports Ltd था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Zee News का मालिक कौन है और यह किस देश का न्यूज़ चैनल है. और इसके CEO Sudhir Chaudhary है जिन्होंने इस पद का कार्यभार सितम्बर 2019 को संभाला था. इस चैनल का इसका मुख्यालय नॉएडा, भारत में है.

यह भी पढ़े:

ABP News का मालिक कौन है

Aaj Tak का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!