Zoom App का मालिक कौन है और ज़ूम किस देश का ऐप है

चलिए जानते है Zoom App का मालिक कौन है और यह कहाँ की ऐप है. आजकल सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है ऐसे में हमें ऑनलाइन होने के लिए किसी न किसी ऐप या वेबसाइट की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से हम किसी भी काम को आसानी से ऑनलाइन कर सकते है तो ज़ूम ऐप भी कुछ इसी तरह का एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से विडियो कॉल और लाइव ट्रेनिंग या क्लासेज ले सकते है.

पिछले साल देश में लॉकडाउन की वजह से लोग घर से बाहर नहीं जा सकते थे लोगों का कारोबार बंद था और दूसरी तरफ स्कूल व कॉलेज भी बंद थे जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी ऐसी स्थिति में लोग कुछ ऐसी ही ऐप ढूंढ़ रहे थे ताकि वे ऑनलाइन सारा काम मैनेज कर सके और बच्चों की पढाई भी ऑनलाइन इस ऐप के जरिये जारी रहे तब से Zoom App काफी पॉपुलर हुआ और आज लगभग हर व्यक्ति इसके बारे में भलीभांति जानता है.

Zoom App का मालिक कौन है

ज़ूम ऐप के मालिक Eric Yuan है. इनका जन्म 20 फरवरी 1970 को चाइना में हुआ था इन्होंने ज़ूम ऐप की 21 अप्रैल 2011 को कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका से की थी. यह एक अमेरिका बेस कंपनी है. Zoom App का इस्तेमाल करके आप लाइव क्लासेज, ट्रेनिंग ले सकते है जिसमें एक साथ सेंकड़ों लोगों को ट्रेनिंग प्रदान की जा सकती है ये एक Peer-to-Peer क्लाउड सॉफ्टवेयर है इसके जरिये लाइव टेलीकम्यूनिकेशन और कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है जो काफी सुरक्षित भी है.

ज़ूम ऐप से जुड़ी अन्य जानकारी:-

  1. ज़ूम ऐप का हेडक्वार्टर कहाँ है?

    इसका हेडक्वार्टर सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

  2. Zoom App के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

    ज़ूम ऐप की कुल नेट वर्थ करीब 1570 करोड़ डॉलर है.

  3. ज़ूम कहा की कंपनी है?

    यह अमेरिका में शुरू की गई टेलीकम्यूनिकेशन और लाइव कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप है.

  4. Zoom App CEO कौन है?

    ज़ूम ऐप के सीईओ Eric Yuan है जो इस कंपनी के मालिक भी है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Zoom App का मालिक कौन है और ज़ूम किस देश का ऐप है. यह ऐप दुनियाभर में लाइव स्टडी क्लासेज और ट्रेनिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली ऐप है.

यह भी पढ़े:

Ambuja Cement का मालिक कौन है

BBC News का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!