Home Tecnología Google का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है

Google का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है

606
0
google ka malik kaun hai
google ka malik kaun hai

चलिए जानते है Google का मालिक कौन है और गूगल किस देश की कंपनी है. आज के समय में लोगों को कुछ भी सीखना हो या देखना हो तो सभी लोग गूगल पर जाकर सर्च करते है इसके अलावा एंटरटेनमेंट की बात हो या फिर ऑनलाइन कमाई की कुछ भी करना हो तो लोग इसी गूगल का सहारा लेते है. सिंपल भाषा में कहा जाये तो गूगल का हमारे जीवन में एक अहम् भूमिका होती है.

गूगल दुनियाभर में इस्तेमाल किये जाने वाला एक सर्च इंजन है जिसके जरिये लोग तरह तरह जानकारी प्राप्त करते है और बहुत कुछ सीखते है आज दुनिया में ऐसा कोई भी सवाल नहीं है जिसका आपको उत्तर ना मिले आप अपना कोई भी सवाल गूगल पर सर्च कर सकते है और उसका उत्तर तुरंत ढूंढ़ सकते है.

Google का मालिक कौन है

गूगल कंपनी के मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है. अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाये तो ये अमेरिकी बिज़नेसमेन है और Larry Page का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था और Sergey Brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मास्को, रूस में हुआ था. इन दोनों ही व्यक्तियों की रूचि कोडिंग और टेक्नोलॉजी में थी जिसके चलते इन्होंने गूगल जैसे सर्च इंजन का अविष्कार किया था.

जब गूगल की शुरुआत की गई थी उस समय इसका नाम BackRub था लेकिन बाद में इसे बदलकर गूगल रखा गया था. गूगल के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी जहाँ पर पढाई के दौरान इन्होंने Google कंपनी की शुरुआत करने का फैसला लिया और फिर 4 सितंबर 1998 को मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी के रूप में शुरुआत हुई थी.

गूगल से जुड़ी अन्य जानकारी:-

गूगल का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

Google का ओनर कौन है?

गूगल के ओनर Larry Page और Sergey Brin है.

गूगल किस देश की कंपनी है?

यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी काफी सारी सहायक कंपनियां भी है जिसमें यूट्यूब और एंड्राइड भी शामिल है.

Google CEO कौन है?

गूगल के सीईओ Sundar Pichai है जो 2 अक्टूबर 2015 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है और ये भारतीय व्यक्ति है जो भारत के तमिलनाडु राज्य के रहने वाले है.

यह भी पढ़े:

Nissan किस देश की कंपनी है

McDonald’s किस देश की कंपनी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here