Home Festival गणेश विसर्जन कब है – Ganesh Visarjan Kab Hai 2024

गणेश विसर्जन कब है – Ganesh Visarjan Kab Hai 2024

181
0
ganesh visarjan kab hai
ganesh visarjan kab hai

चलिए जानते है गणेश विसर्जन कब है और इस दिन का शुभ मुहूर्त कितने बजे है. यदि आप 2024 में आने वाले Ganesh Visarjan त्योहार या पूजन विधि के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो इस पोस्ट को ध्यान से देखते रहें, यहां हम तिथि और वार से जुड़ी सभी डिटेल बताने जा रहे है.

गणेश विसर्जन कब है

गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को है और इस दिन मंगलवार है. साल 2024 में यह त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जा रहा है.

त्योहारतारीखदिन/वारशुभ मुहूर्त
गणेश विसर्जन 2024 में17 सितंबर 2024मंगलवारसुबह 9:15 से दोपहर 1:40 तक

त्यौहार से जुड़े सवाल:-

गणेश जी विसर्जन कितने तारीख को है?

Ganesh Visarjan सितंबर महीने की 17 तारीख को है.

2024 में गणेश विसर्जन किस दिन है?

इस साल 2024 में गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024 को मंगलवार के दिन है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की 2024 में गणेश विसर्जन कब की है और इस दिन कौन सा वार है. तो Ganesh Visarjan 17 सितम्बर 2024 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है.

यह भी पढ़े:

आज की तिथि

आज का पंचांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here