Home Tecnología MDH का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

MDH का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

79
0
mdh ka malik kaun hai
mdh ka malik kaun hai

चलिए जानते है MDH का मालिक कौन है और एमडीएच किस देश की कंपनी है. वैसे तो मार्किट में काफी कंपनियों के मसाले यूज़ करने के लिए मिल जाते है लेकिन जब MDH का मसाला यूज़ करते है तो बाकि सारे मसाले फीके पड़ जाते है और वे अच्छे नहीं लगते है क्योंकि इनके पास एक अच्छा टेस्ट देने का काफी अनुभव है और ये अपने हर प्रकार के मसाले में एक बहुत ही बढ़िया टेस्ट देते है जिसके कारण हमेशा इनके हर प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहती है.

मसालों के मामले में देखा जाये तो MDH एक काफी बड़ी कंपनी है और इसके मसाले अन्य कुछ देशों में भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते है. कई बार व्यक्ति का मन ऐसे करता है एक मसालेदार और बढ़िया टेस्ट वाली सब्जी खाने को मिल जाये तो उस समय आप अपने घर पर ही एमडीएच सब्जी मसाला और किचन किंग मसाले को सब्जी में इस्तेमाल करके एक रेस्टोरेंट जैसे टेस्ट वाली सब्जी अपने घर में ही बना सकते है.

आजकल के समय में लोगों को टेस्टी खाना पीना काफी ज्यादा पसंद है और उसी को देखते हुए MDH कंपनी ने लोगों की जरुरत और मनपसंद के कई मसाले मार्किट में उतार दिए है जिनका नाम उसी टेस्ट के अनुसार रखा गया है जैसे चना मसाला, चाट मसाला इसी तरह अन्य सेंकडों प्रोडक्ट है और हर स्पेसिफिक आइटम या खाद्य प्रोडक्ट में यूज़ करने के लिए एक अलग ही मसाला तैयार कर दिया है.

मार्किट में एमडीएच मसालों की काफी डिमांड होने के कारण बहुत बार दुकानदारों के पास इनका स्टॉक ही ख़तम हो जाता है जिसके कारण काफी लोगों को इनके प्रोडक्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है वैसे इनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी मंगाया जा सकता है.

MDH का मालिक कौन है

एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी है इनका जन्म आजादी से पहले 27 मार्च 1923 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य की Sialkot सिटी में हुआ था और इनका देहान्त 3 दिसम्बर 2020 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था और ये 2019 में Padma Bhushan अवार्ड से भी नवाजे जा चुके थे. इनके पिता जी का नाम Mahashay Chuni Lal Gulati था जो एक छोटी सी मसालों की दुकान करते थे और उस दुकान का नाम Mahashian Di Hatti था और इन्हें लोग Deggi Mirch Wale के नाम से पुकारते थे.

एमडीएच मसाला किस देश की कंपनी है

यह भारत की एक मसाला बनाने वाली कंपनी है जिसे एमडीएच के नाम से जाना जाता है और इस कंपनी का नाम Mahashian Di Hatti Private Limited है जिसका शोर्ट नाम MDH है. इसकी शुरुआत 1919 में पाकिस्तान के पंजाब स्टेट की Sialkot सिटी से महाशय चुनीलाल द्वारा की गई थी ये महाशय धर्मपल जी के पिता थे जिन्होंने इसे एक छोटी सी दुकान से शुरू किया था जो आज भारत ही नहीं बल्कि दुसरे देशों में भी MDH के नाम से जाना जाता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की MDH का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और इसके सीईओ और डायरेक्टर राजीव गुलाटी व ज्योति गुलाटी है.

यह भी पढ़े:

Walmart का मालिक कौन है

Ola कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here