पंचमी कब की है सितंबर में – Panchami Kab Ki Hai September 2023

चलिए जानते है सितंबर में पंचमी कब की है और September महीने में आने वाली शुक्ल पक्ष व कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को कौन सा दिन है. यदि आप इस माह की Panchami के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो इस पोस्ट को देखते रहे यहाँ हम इससे जुड़ी सभी डिटेल बताने जा रहे है.

पंचमी कब की है

September महीने में कृष्ण पक्ष पंचमी 4 तारीख को है और इस दिन सोमवार है. शुक्ल पक्ष की पंचमी इस माह में 20 तारीख को है तथा इस दिन बुधवार है.

तिथितारीखदिन/वार
शुक्ल पक्ष पंचमी कब की है सितंबर में (चानणी)20 सितंबर 2023बुधवार
कृष्ण पक्ष पंचमी कब की है सितंबर में (अँधेरी)4 सितंबर 2023सोमवार

तिथि से जुड़े सवाल:-

  1. back to menu ↑

    सितंबर महीने में शुक्ल पक्ष पंचमी कब है?

    September माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी 20 सितंबर 2023 को है.

  2. back to menu ↑

    सितंबर महीने में कृष्ण पक्ष पंचमी कब है?

    September माह में कृष्ण पक्ष की पंचमी 4 सितंबर 2023 को है.

  3. back to menu ↑

    पंचमी को कौन सा दिन है?

    इस महीने में आने वाली पहली कृष्ण पक्ष की पंचमी को सोमवार तथा दूसरी शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन बुधवार है.

  4. back to menu ↑

    नाग पंचमी कब है?

    इस साल 2023 में नाग पंचमी 21 अगस्त को है और इस दिन सोमवार है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की सितंबर माह में पंचमी कब की है और शुक्ल पक्ष व कृष्ण पक्ष की पंचमी किस दिन है. तो इस महीने में 4 तारीख और 20 तारीख को पंचमी है.

यह भी पढ़े:

ग्यारस कब की है

पूर्णिमा कब की है

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo