Home Tecnología Ambuja Cement का मालिक कौन है | Ambuja Cement Owner Name

Ambuja Cement का मालिक कौन है | Ambuja Cement Owner Name

101
0
ambuja cement ka malik kaun hai
ambuja cement ka malik kaun hai

चलिए जानते है Ambuja Cement का मालिक कौन है और अंबुजा सीमेंट कहाँ की कंपनी है. क्योंकि सीमेंट हर घर में इस्तेमाल किये जाने वाला वस्तु है चाहे कोई नया घर बनाना हो या फिर उसकी मरमत करनी हो सब जगह अलग अलग कंपनियों द्वारा मार्किट में सेल की जाती है परन्तु काफी लोगों को कंपनी के बारे में काफी कुछ जानना होता है इसलिए वे इस तरह की जानकारी लेना चाहते है ताकि उनको पता चल सके की जिस कंपनी की सीमेंट हमारे द्वारा यूज़ की जा रही है वहां किस देश की कंपनी है.

वैसे तो मार्किट में बहुत सारी सीमेंट बेचने वाली कंपनियाँ है लेकिन उनमें से कुछ ही कंपनियों की सीमेंट अच्छी होती है. जिसमे अम्बुजा सीमेंट का भी नाम आता है क्योंकि काफी समय से यह कंपनी मार्किट में बनी हुई है और इस कंपनी की सीमेंट एक बेहतरीन क्वालिटी की सीमेंट मानी जाती है.

Ambuja Cement का मालिक कौन है

अंबुजा सीमेंट के मालिक नरोत्तम सेखसरिया और सुरेश कुमार नेवतिया है. इन दोनों व्यक्तियों ने मिलकर इस सीमेंट कंपनी की शुरुआत 1983 को गुजरात में की थी जो आज भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की सूचि में शामिल है. इस समय की बात की जाये तो Ambuja Cement भारत के अलावा दुसरे देशों में भी इसकी अच्छी मार्किट है क्योंकि इसे एक अच्छी क्वालिटी की सीमेंट के रूप में देखा जाता है.

अंबुजा सीमेंट से जुड़ी अन्य जानकारी:-

अंबुजा सीमेंट का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है.

Ambuja Cement के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

अंबुजा सीमेंट की कुल नेट वर्थ करीब 40,000 करोड़ रुपए है.

अंबुजा सीमेंट कहा की कंपनी है?

यह भारत की सीमेंट और अन्य बिल्डिंग मटेरियल निर्माता कंपनी है.

Ambuja Cement CEO कौन है?

अंबुजा सीमेंट के सीईओ Neeraj Akhoury है जो 21 फ़रवरी 2020 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Ambuja Cement का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है. भारत के गुजरात से शुरू हुई यह कंपनी अब पुरे भारत में काफी पॉपुलर है और दुसरे देशों में भी अपना कारोबार जमा चुकी है.

यह भी पढ़े:

BBC News का मालिक कौन है

Upstox का ओनर कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here