Home Tecnología Canara Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है

Canara Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है

90
0
canara bank ka malik kaun hai
canara bank ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Canara Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है जैसा की आप जानते ही होंगे यह एक सरकारी बैंक है. और भारत में यह काफी समय से एक अच्छी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है. बैंक चाहे कोई भी हो लेकिन उसके बारे में आपको सारी जानकारी होनी चाहिए इसलिए मैंने कड़ी मेहनत से सभी बैंकों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है.

शुरू करने से पहले आप से गुजारिस करती हूँ की इसे पूरा पढ़े और इस पोस्ट को दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी बैंकों के से जुड़ी हर जानकारी मिले इस साईट पर आपको सभी बैंकों की जानकारी मिल जाएगी जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत सा नॉलेज मिल सकता है.

जैसा की आपको पहले बताया था की Canara Bank काफी बड़ा बैंक है और यह पुरे भारत में अपनी बैंकिंग सेवाएं दे रहा है. इसमें आप चालू खाता और बचत खाता आदि खुलवा सकते है. और सेविंग के लिए आप RD या FD अकाउंट भी ओपन करवा सकते है. इसके अलावा लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा का भी लाभ ले सकते है.

Canara Bank का मालिक कौन है

केनरा बैंक का मालिक भारत सरकार है लेकिन इस बैंक को बनाने वाले व्यक्ति कोई और थे जिनका नाम Ammembal Subba Rao Pai है. इस बैंक की स्थापना इन्होंने 1 जुलाई 1906 को मंगलोर, कर्नाटक में की थी. केनरा बैंक की स्थापना की बाद इसे 1969 पब्लिक कर दिया गया था.

इस बैंक की स्थापना करने वाले अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई का जन्म 19 नवम्बर 1852 को कर्नाटक के मंगलोर शहर में हुआ था और इनका देहान्त 25 जुलाई 1909 को हुआ था जो की बैंक की स्थापना के कुछ ही साल बाद हो गया था. इन्होंने अपनी पढाई Presidency college से पूरी की थी.

केनरा बैंक किस देश का है

यह भारत देश का बैंक है और इसकी ओनरशिप भी भारत की सरकार के पास है. इस बैंक की स्थापना करने वाले Ammembal Subba Rao Pai भी भारत के कर्नाटक राज्य के व्यक्ति थे. जिन्होंने 1 जुलाई १९०6 को केनरा बैंक की स्थापना की थी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Canara Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है. केनरा बैंक के CEO Lingam Venkat Prabhakar है जिन्होंने इस पद का कार्यभार 1 फरवरी 2020 को संभाला था और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस बैंक का मुख्यालय Bengaluru, कर्नाटका में है.

यह भी पढ़े:

Union Bank of India का मालिक कौन है

Corporation Bank का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here