Home Tecnología Patanjali का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

Patanjali का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

64
0
patanjali ka malik kaun hai
patanjali ka malik kaun hai

चलिए जानते है Patanjali का मालिक कौन है और पतंजलि कहाँ की कंपनी है. बहुत बार आपने देखा होगा की लोग इसके प्रोडक्ट की तारीफ करते है और कुछ लोग तो इसके प्रोडक्ट के अलावा किसी दुसरे प्रोडक्ट को खरीदते भी नहीं है क्योंकि उनको पतंजलि का ही प्रोडक्ट पसंद है.

हर गाँव और शहर में पतंजलि की एक स्पेशल शॉप देखने को मिल जाती है जहाँ से लोग इसके किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते है. लोगों के मन में इसके प्रति काफी विश्वास है तभी बहुत से लोग इनके ही प्रोडक्ट खरीदते है और अपने घर में इस्तेमाल करते है.

पतंजलि के हजारों प्रोडक्ट है जिसमे घरेलु प्रोडक्ट से लेकर हेल्थ केयर और ब्यूटी केयर भी प्रोडक्ट शामिल है. लोग जब भी किसी शॉप पर जाते है तो पतंजलि के नाम से ही प्रोडक्ट को मांगते है क्योंकि उन्हें इसका हर प्रोडक्ट अच्छा लगता है और पसंद आता है.

ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने पतंजलि का प्रोडक्ट इस्तेमाल ना किया हो क्योंकि बताया जाता है की यह कंपनी एक अच्छे और शुद्ध प्रोडक्ट का निर्माण करती है ताकि हर प्रोडक्ट लोगों की सेहत के लिए लाभकारी हो और उन्हें कोई हानि ना पहुंचे, खाने पिने के आइटम भी आपको पतंजलि में देखने को मिल जाते है जिसे किसी भी पतंजलि की शॉप पर जाकर ख़रीदा जा सकता है.

Patanjali का मालिक कौन है

पतंजलि के मालिक बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णा है. Baba Ramdev का जन्म 25 दिसम्बर 1965 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था इनकी आयु करीब 55 साल है. और Acharya Balkrishna का जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार में हुआ था इनकी आयु करीब 48 साल है.

बाबा रामेदव का पूरा नाम:- रामकृष्णा यादव है, और आचार्य बालकृष्णा का पूरा नाम:- बालकृष्णा सुबेदी है पतंजलि आयुर्वेद की शुरुआत इन दोनों ने मिलकर की थी जो आज पुरे भारत में प्रसिद्ध और अपने प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. इसे स्वदेशी के नाम से भी जाना जाता है.

पतंजलि किस देश की कंपनी है

यह भारत की आयुर्वेदिक कंपनी है जो घेरेलु प्रोडक्ट के साथ साथ हेल्थ केयर और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट का भी निर्माण करती है इसकी शुरुआत जनवरी 2006 में हरिद्वार, उत्तराखण्ड से की गई थी इसकी 2018 की सालाना कमाई करीब 9500 करोड़ रुपए थी.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Patanjali का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय हरिद्वार, उत्तराखण्ड में है और पतंजलि का रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में है. इसके सीईओ और MD आचार्य बालकृष्णा है और इस कंपनी का ९९% शेयर इन्हीं के पास है.

यह भी पढ़े:

Cipla कंपनी का मालिक कौन है

Himalaya कंपनी का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here