Home Tecnología Samsung की एक दिन की कमाई कितनी है जानिए पूरी जानकारी 2021

Samsung की एक दिन की कमाई कितनी है जानिए पूरी जानकारी 2021

171
0
samsung ki ek din ki kamai
samsung ki ek din ki kamai

आपको पता ही है सैमसंग मोबाइल कंपनियों में काफी बड़ी कंपनी है और इसका नाम हर व्यक्ति जानता है. तो चलिए जानते है Samsung की एक दिन की कमाई कितनी है. इसके अलावा आपको अन्य बहुत सी जानकारी दूंगी जिसे जानकर आप हैरान हो जाओगे फ़ोन बनाने के अलावा और भी बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम का निर्माण करता है.

यह दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट को सेल कर रहा है इस कंपनी की नीव 1 मार्च 1938 सीओल साउथ कोरिया में रखी गई थी उस समय यह कंपनी मोबाइल नही बनाती थी इसकी शुरुआत एक प्रोडक्ट ट्रेडिंग के लिए की गई थी.

उसके बाद इन्होंने प्रकार के बिज़नेस किये लेकिन उनमें सफल नही हो पाए लेकिन फिर करीब 1970 में इन्होंने टेक्नोलॉजी में इन्टर किया और वहा इनका काम चल निकला उसके बाद से यह कंपनी ग्रोथ में रही है.

इन्होंने 1980 में मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर पार्ट बनाना शुरू कर दिया था उसके बाद इसने बहुत ग्रोथ किया और कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ा और इस समय दुनिया में इसका काफी बड़ा नाम है. आज यह कंपनी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बनाती है. जिसमे कंप्यूटर, वाशिंग मशीन, फ्रीज, मोबाइल, मेमोरी कार्ड और भी बहुत सारे जिसे पूरी दुनिया में बेचे जाते है.

Samsung की एक दिन की कमाई

सैमसंग एक दिन में करीब 59 करोड़ डॉलर की कमाई करता है. यदि इसे रुपए में कन्वर्ट कर्रे तो यह लगभग 42948460000 रुपए बनते है. इसकी 2017 की सालाना कमाई 21,123.14 करोड़ डॉलर हुई थी.

इस कंपनी के फाउंडर Lee Byung Chul है जिनका जन्म 12 फरवरी 1910 को Uiryeong Gun, South Korea में हुआ था.

आशा करती हूँ की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Samsung की एक दिन की कमाई कितनी है. यह साउथ कोरिया की कंपनी है जिसे सैमसंग ग्रुप के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा एक और कंपनी है जिसका नाम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स है. इसका मुख्यालय Seoul, South Korea में है.

यह भी पढ़े:

Samsung का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here