Home Tecnología जानिए Twitter की एक दिन की कमाई कितनी है 2021

जानिए Twitter की एक दिन की कमाई कितनी है 2021

69
0
twitter ki ek din ki kamai
twitter ki ek din ki kamai

जैसा की आपको पता ही है की टविटर एक सोशल मीडिया साईट है जिसे बड़े बड़े सेलेब्रिटी ज्यादा इस्तेमाल करते है. आज में आपको इसके बारे में बहुत जरुरी जानकारी बताने वाला हूँ और इसके साथ यह भी जानने की कोशिश करेंगे की Twitter की एक दिन की कमाई कितनी है. यह कितना कमाता है.

बहुत से लोग ऐसी जानकारी जानने के इच्छुक होते है. लेकिन उनको ऐसी जानकारी कहीं भी नहीं मिल पाती है परन्तु में इस ब्लॉग में हर कंपनी या वेबसाइट की कमाई के बारे में जानकारी देती है. यदि आप आपको Twitter के बारे में बहुत कुछ सीखना है तो आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी ऐसी जानकारी मिल सके.

कुछ लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा तो उनकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह भी फेसबुक की तरह सोशल मीडिया साईट और ऐप है जहाँ पर आप मैसेज भेज सकते है और किसी व्यक्ति को फ़ॉलो भी कर सकते है भारत में इसे ज्यादातर बड़े बड़े लोग यानि बिज़नेसमेन और सेलेब्रिटी यूज़ करते है लेकिन दुसरे देशों में हर व्यक्ति का टविटर अकाउंट मिल जायेगा.

अब तो फिर भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लगे है. यदि Trend करना हो तो टविटर को ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यहाँ बहुत जल्दी कोई भी टॉपिक ट्रेडिंग में आ जाता है और यदि ट्रेडिंग में आता है इसका मतलब कुछ ही घंटों में लाखों – करोड़ों लोगों तक आपकी टविट पहुँच जाती है. इस पर मैसेज करने को ही टविट कहते है.

Twitter की एक दिन की कमाई

इसकी एक दिन की कमाई करीब 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर होती है. जिसका भारतीय रुपयों में 36,41,38,000 होता है. इसे आप महीने और साल में जोड़ सकते है.

यह बिलकुल अलग प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर लगभग 330 मिलियन यूजर हर महीने एक्टिव रहते है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साईट में से एक है. इसकी शुरुआत जैक डोरसे द्वारा अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से की गई थी. Jack Dorsey Twitter के CEO भी है.

अगर इसकी लॉन्च date की बात करे तो इसे 21 मार्च 2006 में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इसे अमेरिका में ही लॉन्च किया था लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बहुत ही जल्दी इसे पूरी दुनिया के लिए लॉन्च कर दिया गया था.

मुझे आशा है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Twitter की एक दिन की कमाई कितनी है. और इसके अलावा और भी बहुत कुछ सीखने को मिला है. टविटर का मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है जहाँ से इसकी शुरुआत की गई थी. और इसे microblogging के नाम से भी जाना जाता है, और जैक डोरसे 30 सितम्बर 2015 से सीईओ के पद पर कार्य कर रहे है.

यह भी पढ़े:

Twitter का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here