Home Tecnología McDonald’s किस देश की कंपनी है और मैकडॉनल्ड्स का मालिक कौन है

McDonald’s किस देश की कंपनी है और मैकडॉनल्ड्स का मालिक कौन है

191
0
McDonald's kis desh ki company hai
McDonald's kis desh ki company hai

चलिए जानते है McDonald’s किस देश की कंपनी है और मैकडोनाल्ड का मालिक कौन है. आजकल लोग फ़ास्ट फ़ूड खाना काफी ज्यादा पसंद करते है क्योंकि हर व्यक्ति को टेस्टी खाना अच्छा लगता है जिसके कारण लोग होटल और रेस्टोरेंट का खाना पसंद करते है.

इसी तरह मैकडॉनल्ड्स भी एक फ़ास्ट फ़ूड सेवा देना वाला रेस्टोरेंट है जो बर्गर के लिए काफी लोकप्रिय है और जाना माना ब्राण्ड है. यह दुनियाभर के कई देशों में अपनी फ्रैंचाइज़ी के रूप में कारोबार कर रहा है और इन्होंने अपने बिज़नेस मोडल को पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा ग्रो भी किया है.

McDonald’s किस देश की कंपनी है

मैकडॉनल्ड्स संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है. यह अपने स्पेशल प्रोडक्ट बर्गर के लिए जाना जाता है इनका बर्गर एक यूनिक व काफी स्वादिस्ट प्रोडक्ट है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है सिर्फ इसीलिए मैकडोनाल्ड अपने नाम के लिए प्रसिद्ध है. McDonald’s के मालिक रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड है जिन्होंने इसे एक रेस्टोरेंट के रूप में 15 अप्रैल 1955 में सैन बर्नार्डिनो, अमेरिका से शुरू किया था.

मैकडोनाल्ड से जुड़ी अन्य जानकारी:-

मैकडोनाल्ड का हेडक्वार्टर कहाँ है?

इसका हेडक्वार्टर शिकागो, इलिनोइस, संयुक्त राज्य अमेरिका में है.

McDonald’s का ओनर कौन है?

मैकडोनाल्ड का ओनर Richard McDonald और Maurice McDonald है.

मैकडोनाल्ड कहाँ की कंपनी है?

यह अमेरिका की फास्टफूड व बर्गर बनाने वाली कंपनी और रेस्टोरेंट है.

McDonald’s CEO कौन है?

मैकडोनाल्ड के सीईओ Chris Kempczinski है जो 4 नवम्बर 2019 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Lux साबुन किस देश की कंपनी है

Kawasaki किस देश की कंपनी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here