Home Tecnología Nokia कंपनी का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है

Nokia कंपनी का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है

120
0
nokia company ka malik kaun hai
nokia company ka malik kaun hai

चलिए आज जानते है Nokia कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है नोकिया एक काफी जाना पहचाना नाम है और यह भारत के लोगों का काफी लोकप्रिय रहा है. एक समय था जब भारत में नोकिया के फ़ोन को ही प्राथमिकता दी जाती थी. लेकिन उसी टाइम जमाना बदला और एंड्राइड का जमाना आ गया लेकिन नोकिया नहीं चाहता था की वह किसी दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करे और अपने ग्राहकों को इसे इस्तेमाल करने के लिए कहे इसलिए नोकिया ने एंड्राइड को यूज़ नहीं किया यही कारण था जिसकी वजह से इसकी मार्किट धीरे धीरे करके डाउन होती गई यह जरुरी है की समय के साथ साथ इम्प्रूवमेंट बहुत जरुरी होता है लेकिन नोकिया का यह फेसला सही नहीं हुआ जिसकी वजह से यह मार्किट में एंड्राइड फ़ोन नही ला पाया था.

आखिर 2013 में 7 बिलियन डॉलर देकर नोकिया कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने खरीद लिया उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें इम्प्रूवमेंट किया और एंड्राइड फ़ोन लांच कर दिया लेकिन अब इसका मालिकाना हक़ माइक्रोसॉफ्ट के पास चला गया और यह कंपनी अपने कायदे कानून से चलने लगी परन्तु जैसे पहले Nokia कंपनी एक फ़ोन की क्वालिटी दे रही थी वैसी क्वालिटी अब नहीं मिल रही थी.

लोग इसका फ़ोन खरीदने तो लगे लेकिन क्वालिटी और लुक की वजह से इतना संतुस्ट नहीं हो पा रहे थे बाद में धीरे धीरे Microsoft ने इसमें बहुत से इम्प्रूवमेंट किये और एक अच्छा लुक और क्वालिटी देने की कोशिश की कहने का मतलब है की उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट को काफी समय लग गया इसे मार्किट में अपना नाम ज़माने में और अब यह दुनिया के कई देशों में अपने फ़ोन लंच कर चूका है.

Nokia कंपनी का मालिक कौन है

नोकिया कंपनी के फाउंडर Fredrik Idestam, Leo Mechelin और Eduard Polón है जिन्होंने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की थी इसकी शुरुआत 12 मई 1865 को फ़िनलैंड में की गई थी अब इसका मालिकाना हक़ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पास है.

नोकिया कहाँ की कंपनी है

यह फ़िनलैंड की कंपनी है और 2016 HMD Global कंपनी फ़िनलैंड में स्थापित की और नोकिया एंड्राइड फ़ोन लांच किया जिसके बाद ये फ़ोन चाइना में काफी सेल हो रहे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Nokia कंपनी का मालिक कौन है और यह कहाँ की कंपनी है नोकिया का मुख्यालय एस्पू, फ़िनलैंड में है और इसके सीईओ Pekka Lundmark है जिन्होंने 1 अगस्त 2020 को इस पद का कार्यभार संभाला था.

यह भी पढ़े:

Amul Dairy का मालिक कौन है

ताज होटल का मालिक कौन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here