चलिए जानते है 14 kg भारत गैस सिलेंडर का रेट क्या है और Bharat एलपीजी सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी कितनी मिलती है. आज के समय में हर भारतीय की रसोई में एलपीजी से ही गैस चुला चलता है तथा आज गैस सिलेंडर हर घर की एक जरुरत बन चूका है. एलपीजी गैस का इस्तेमाल घर के आलावा दुकानों, फैक्ट्रीयों और शादियों में भी किया जाता है. क्योंकि इससे कोई भी पकवान आसानी से बनाया जा सकता है.
Bharat गैस के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आये दिन कुछ न कुछ बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है. यदि सब्सिडी की बात करे तो सब्सिडी राशी पिछले कुछ सालों से इस समय काफी कम हो चुकी है. सिंपल भाषा में कहा जाये तो गैस सब्सिडी इस समय नाम मात्र ही मिल रही है.
Contents
भारत गैस सिलेंडर का रेट
भारत एलपीजी गैस का रेट इस समय करीब 1075 रुपए प्रति सिलेंडर है. Bharat गैस सिलेंडर का वजन लगभग 14.2 kg होता है और इसमें सब्सिडी राशी करीब 24 रुपए होती है. सब्सिडी समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है. इसके आलावा आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर के रेट थोड़े कम या ज्यादा हो सकते है क्योंकि भारत के राज्यों और शहरों के अनुसार इसमें थोड़ा अंतर देखने के लिए मिल सकता है.
भारत गैस सिलेंडर से जुड़ी अन्य जानकारी:-
-
19 kg भारत गैस सिलेंडर का प्राइस क्या है?
19 किलो भारत गैस सिलेंडर का प्राइस 2094 रुपए है.
-
14 kg भारत गैस सिलेंडर का प्राइस क्या है?
14 किलो भारत गैस सिलेंडर का प्राइस 975 रुपए है.
-
भारत एलपीजी गैस की सब्सिडी कितनी आती है?
Bharat के सिलेंडर की सब्सिडी करीब 24 रुपए आती है. परन्तु आपके एरिया के अनुसार सब्सिडी राशी थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है.
-
Bharat गैस की नई कनेक्शन का रेट क्या है?
भारत के नए कनेक्शन की कीमत उत्तर पूर्वी राज्यों में 1150 रूपए तथा अन्य राज्यों में 1450 रुपए है.
यह भी पढ़े: