पेट्रोल का रेट क्या है आज – Petrol Ka Rate Today 2023

चलिए जानते है पेट्रोल का रेट कितना है और आज Petrol Pump पर 1 लीटर पेट्रोल का भाव क्या है. इस समय पेट्रोल के दाम काफी अधिक बढ़ चुके है. भारत के राज्यों में सभी पम्पों पर पेट्रोल की कीमतें एक जैसी नहीं होती है. क्योंकि यह टोटली पेट्रोलियम डिपो से उस राज्य की दुरी पर निर्भर करता है. जिस भी राज्य की दुरी डिपो से अधिक है वहां पेट्रोल के दाम अधिक होंगे और जिस राज्य की दुरी कम है तो वहां पेट्रोल का प्राइस कम होता है.

पेट्रोल का रेट

भारत में आज पेट्रोल का रेट करीब 101.50 रुपए प्रति लीटर है. वैसे Petrol के दाम प्रति दिन घटते बढ़ते रहते है परन्तु इस समय पेट्रोल का भाव यही है. हालाँकि Petrol की कीमतों में थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है.

PetrolRate
1 Liter Petrol Price TodayRs. 101.50
10 Liter Petrol Rate TodayRs. 1015

पेट्रोल से जुड़े सवाल:-

  1. back to menu ↑

    पेट्रोल का भाव क्या है?

    भारत में आज पेट्रोल का भाव 101.50 रूपए प्रति लीटर है.

  2. back to menu ↑

    1 लीटर पेट्रोल की कीमत कितनी है?

    एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रूपए 50 पैसे है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की पेट्रोल का रेट क्या है और एक लीटर डीजल की कीमत कितनी है. यहाँ पर बताया गया पेट्रोल का दाम शत प्रतिशत सहीं नहीं है क्योंकि इनकी कीमतें हर दिन बदलती रहती है. परन्तु हमारी कोशिश यही होती है की आपको एक दम सही जानकारी दें इसलिए हम पेट्रोल का भाव समय समय पर अपडेट करते रहते है.

यह भी पढ़े:

पूर्णिमा कब की है

अमावस्या कब की है

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

error: Content is protected !!
Navya Verma
Logo