Myntra का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Myntra का मालिक कौन है और मिंत्रा किस देश की कंपनी है. जिन लोगों को ऑनलाइन शौपिंग करना अच्छा लगता है वह इस तरह की शौपिंग साईट या मोबाइल ऐप का नाम तो जरुर सुना होगा. समय के साथ लोगों का इंटरेस्ट और काम करने का तरीका भी बदल रहा है पहले लोग ऑनलाइन शौपिंग पर विश्वास नहीं करते थे लेकिन जैसे जैसे नई पीड़ी आ रही है उनका इंटरेस्ट ऑनलाइन की तरफ काफी ज्यादा बढ़ रहा है.

अब तो लोग घर से बाहर मार्किट में सामान खरीदने के लिए जाना ही नहीं चाहते है क्योंकि कुछ लोगों के पास तो टाइम नहीं होता है और कुछ लोग मार्किट से खरीदने की बजाय ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद करते है. ऑनलाइन शौपिंग का कुछ फायदा भी हो जाता है वो इसलिए क्योंकि ऑनलाइन शौपिंग साईट पर लगभग सभी थोक विक्रेता होते है जो कम दाम में प्रोडक्ट सेल कर देते है यदि इसमें डिलीवरी चार्ज जोड़ा जाये तब भी इसका प्राइस मार्किट से काफी हद तक कम होता है.

जिससे लोगों के कुछ पैसे भी बच जाते है और मार्किट से ख़रीदे गए सामान में कुछ टूट फुट हो जाती है तो मार्किट वाले उसे वापिस नहीं करते है लेकिन ऑनलाइन शौपिंग में लोग इस तरह के सामान को वापिस कर देते है और उसके बदले या तो सारे पैसे वापिस ले लेते है या उसके बदले वही नया सामान ले लेते है यानि रिप्लेसमेंट करवा लेते है.

Myntra का मालिक कौन है

मिंत्रा का मालिक फ्लिप्कार्ट कंपनी है लेकिन इस कंपनी के फाउंडर मुकेश बंसल, आशुतोष लवानिया और विनीत सक्सेना है. इन सब ने मिलकर मिंत्रा की शुरुआत की थी यह एक ऑनलाइन शौपिंग साईट है इसकी प्ले स्टोर पर मोबाइल ऐप भी है. Myntra की साईट पर आपको लाखों प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसे घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है.

मिंत्रा किस देश की कंपनी है

यह भारत की ई-कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन साईट और मोबाइल ऐप के जरिये ऑनलाइन शौपिंग करवाती है. मिंत्रा की शुरुआत 2007 में बैंगलोर, कर्नाटक से हुई थी. लेकिन 2014 में Myntra को फ्लिप्कार्ट ने खरीद लिया था जिसके बाद इस कंपनी का मालिक फ्लिप्कार्ट के मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल बन गए थे उसके बाद 2018 में फ्लिप्कार्ट कंपनी भी बिक गई और इसे अमेरिका की कंपनी Walmart ने खरीद लिया था.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Myntra का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है और इसके सीईओ अमर नागरम है जो जन 2019 से इस पद का कार्यभार संभाल रहे है.

यह भी पढ़े:

Oyo का मालिक कौन है

News24 का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!