Telegram का मालिक कौन है और यह किस देश की ऐप है

वैसे टेलीग्राम के बारे में बहुत कम लोग जानते है लेकिन धीरे धीरे इसका यूज़ काफी ज्यादा बढ़ रह है और इसी बढ़ते दौर में आपको पता होना चाहिए की Telegram का मालिक कौन है और टेलीग्राम किस देश की ऐप है. इसके अलावा इसके बारे में बहुत सी अन्य जानकारी भी बताउंगी इसलिए आप से मेरी गुजारिस है की इसे पूरा पढ़े और उसके बाद दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में कुछ सीखने को मिले.

जब से व्हाट्एप ने अपनी प्राइवेसी पालिसी में कुछ बदलाव किया है तब से तो टेलीग्राम की पॉपुलैरेटी काफी ज्यादा बढ़ रही है. टेलीग्राम काफी ज्यादा सिक्योर माना जाता है. क्योंकि यह एक क्लाउड मैसेजिंग ऐप है जहाँ आपका डाटा पूरी तरह से सेफ रहता है.

यह बिलकुल व्हाट्सएप की तरह काम करता है इसमें आप टेलीग्राम चैनल और ग्रुप दोनों ही बना सकते है. यह अपने आप में काफी लोकप्रिय है. लेकिन हाँ भारत में इसे बहुत कम लोग जानते है लेकिन अब धीरे धीरे इसे प्लेटफोर्म से काफी लोग जुड़ रहे है. और इसक खूब इस्तेमाल भी कर रहे है ज्यादातर भारत में इसका यूज़ सिर्फ कॉमेडी शो, सीरियल और मूवी देखने यह डाउनलोड करने के लिए किया जाता है.

Telegram का मालिक कौन है

इस ऐप के मालिक Pavel Durov और Nikolai Durov है. जिन्होंने इस ऐप को बनाया था. बहुत से लोग इस ऐप का इस्तेमाल करना पसंद इसलिए करते है की यह काफी सिक्योर है और इसमें हमारा डाटा और मैसेज बिलकुल एन्क्रिप्ट रहते है.

टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को Russia में हुआ था और Nikolai Durov का जन्म 21 नवम्बर 1980 को Russia में हुआ था ये दोनों ही इस ऐप के मालिक है.

यह आपको Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर मिल जाएगी इसे उसे करना काफी आसान है. Telegram App को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है उसके बाद आप से मोबाइल नंबर माँगा जायेगा वहां आप अपना एक कोई भी मोबाइल नंबर दे सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है. यह बिलकुल व्हाट्सएप की तरह है उसी तरह इसमें लॉग इन किया जाता है.

टेलीग्राम किस देश की ऐप है

इस ऐप को बनाने वाले दोनों ही व्यक्ति Russia के है. और यह रूस की cloud based instant messaging app है. जिसक इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में किया जा रहा है. इसे 14 अगस्त 2013 को रूस से लॉन्च किया गया था. यह ऐप इंग्लिश के अलावा अन्य कई भाषायों में उपलब्ध है.

आशा करती हूँ की मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Telegram का मालिक कौन है और यह किस देश की ऐप है. इस ऐप में आप विडियो कालिंग, ऑडियो कालिंग, टेक्स्ट मैसेज, फोटो शेयर, विडियो शेयर और जो व्हाट्सएप में करते है उससे भी कई ज्यादा आप्शन यूज़ करने के लिए मिल जाते है.

यह भी पढ़े:

Telegram की एक दिन की कमाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!