Vijaya Bank का मालिक कौन है यह किस देश का है

चलिए आज जानते है Vijaya Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इसके नाम से तो ऐसा ही लगता है जैसे भारतीय बैंक है लेकिन क्या सही में ही यह भारत का बैंक है तो इसकी जानकारी आपको निचे डिटेल में मिल जाएगी.

इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आप से गुजारिस करना चाहूंगी की इसे पूरा पढ़े और दुसरे लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि उनको भी इस बैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल सके और स्टूडेंट्स के लिए तो ऐसी जानकारी बहुत ही काम की है.

तो अब बात करते है Vijaya Bank के बारे में तो सबसे पहले आपको बता दूँ की यह बैंक अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा के साथ मर्जर हो चूका है. यानि विजया बैंक का 1 अप्रैल 2019 को बड़ोदा बैंक में विलयन किया गया है. जितनी भी इस बैंक की ब्रांचे थी वो अब बड़ोदा बैंक के अन्दर आ चुकी है.

यदि विजया बैंक के मिनिमम बैलेंस बात करे तो इसमें अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपए में अपना मिनिमम बैलेंस के साथ खाता खुलवा सकते है और वहीँ दूसरी तरफ शहरी और मेट्रो सिटी में यह चार्ज 2000 रुपए होता है.

Vijaya Bank का मालिक कौन है

विजया बैंक का मालिक भारत सरकार है बड़ोदा बैंक में मिलने से पहले भी यह भारत सरकार का ही बैंक था और दूसरी तरफ बड़ोदा बैंक के मालिक भी भारत सरकार है. तो दोनों बैंकों का आपस में मिलने के बाद भी इनका मालिक Government of india ही है.

इस समय विजया बैंक की ओनरशिप भारत सरकार के पास है लेकिन इस बैंक के फाउंडर A. B. Shetty थे इन्होंने विजया बैंक की स्थापना 23 अक्टूबर 1931 को मंगलौर से की थी. इनका जन्म 1883 में हुआ था और इनका देहान्त 1960 में हुआ था यह एक पॉलिटिशियन और बिज़नेसमेन व्यक्ति थे और इंडियन नेशनल कांग्रेस के लीडर भी थे.

यदि विजया बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी की बात करे तो इसमें करीब 69% की हिस्सेदारी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की है. Vijaya Bank की भारत में करीब 2136 ब्रांचे है और 2155 के करीब एटीएम मशीने लगी हुई है.

Vijaya Bank किस देश का है

यह भारत का पब्लिक सेक्टर बैंक है और इसका मालिकाना हक़ भारत सरकार के पास है. हालाँकि इस बैंक के संस्थापक ए.बी शेट्टी थे और इसकी स्थापना 23 अक्टूबर को मंगलौर, कर्नाटका से की गई थी. लेकिन अब यह पब्लिक सेक्टर बैंक है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की Vijaya Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है. इस बैंक के CEO R. A. Sankara Narayanan है इन्होंने सीईओ पद का कार्यभार 1 सितम्बर 2017 को संभाला था. विजया बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है.

यह भी पढ़े:

Indian Overseas Bank का मालिक कौन है

IDBI Bank का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!