MPL का मालिक कौन है और यह किस देश का ऐप है

चलिए जानते है MPL का मालिक कौन है और एमपीएल किस देश का ऐप है. इसका नाम काफी बार सुना होगा और ज्यादातर लोगों ने इसका नाम अपने मोबाइल में देख रहे यूट्यूब विडियो के टाइम आये विज्ञापन में सुना है. कुछ लोग से इसके बारे में भलीभांति जानते है लेकिन कुछ लोगों ने इसका नाम तो बहुत बार सुना है लेकिन उनको ये समझ नहीं आ रहा की यह आखिर है क्या तो आज हम आपको MPL से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है.

यह एक मोबाइल गेम एप्लीकेशन है गूगल पर एमपीएल सर्च करोगे तो आपको इसका साईट दिख जायेगा जहाँ से इसकी ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. ये काम कैसे करता है इसके बारे में थोड़ी जानकारी आपको दे देता हूँ. इसकी ऐप को ओपन करना है और सबसे पहले इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से अकाउंट बनाना होता है जो बिलकुल फ्री है.

अपनी प्रोफाइल सेटअप होने के बाद इसमें आप खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते है. इसमें बहुत सारे गेम मिल जाते है जिनकी एंट्री फीस बहुत कम होती है और इसका विनर Prize काफी ज्यादा होता है. किसी भी गेम को खेलने के लिए आपको एक छोटी से फीस देनी होती है जिसके बाद आप किसी भी गेम को खेल सकते है.

यदि आप उस गेम में विनर रहते है तो उसका विनर प्राइज आपको मिल जाता है जिसे आप अपने पेटीएम् और बैंक अकाउंट मिल ले सकते है इसमें खेलना बहुत आसान है लेकिन कोई बार इसमें पैसे लग भ जाते है और कई बार आ भी जाते है जरुरी नहीं की हर आप आप इसमें पैसे जीतेंगे तो इसे ध्यान से खेले और अपने जोखिम पर ही खेले.

MPL का मालिक कौन है

एमपीएल के मालिक सुभम मल्होत्रा और साईं श्रीनिवास है इन दोनों ने मिलकर इस गेम की शुरुआत की थी जो आज काफी पॉपुलर गेम बन चूका है और लाखों लोग हर दिन इस गेम को खेलते है और पैसे भी जीतते है.

एमपीएल किस देश का ऐप है

यह भारतीय व्यक्तियों द्वारा शुरू किया गया भारत का मोबाइल गेम है जिसका पूरा नाम Mobile Premier League है. इसकी शुरुआत सितम्बर 2018 में की गई थी. इन दिनों MPL जैसे गेम काफी खेले जाते है और लोगों को इसमें खेलने में काफी इंटरेस्ट भी आता है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की MPL का मालिक कौन है और एमपीएल किस देश का ऐप है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है और इसके सीईओ Sai Srinivas Kiran G है.

यह भी पढ़े:

Wipro कंपनी का मालिक कौन है

Godrej कंपनी का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!