Vestige कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

चलिए जानते है Vestige कंपनी का मालिक कौन है और वेस्टिज किस देश की कंपनी है. काफी समय से डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नेस कर रही वेस्टिज कंपनी आज दुनियाभर में पॉपुलर होती जा रही है. इसके घरेलु प्रोडक्ट घरों में काफी मात्रा में इस्तेमाल किये जाते है. क्योंकि यह एक ऐसा बिज़नेस मोड़ल है जिसमे जरिये लोगों को प्रोडक्ट खरीदने पर कुछ प्रेसेंट का कमीशन दिया जाता है.

देखा जाये तो लोगों के घर में हर दिन इस्तेमाल होने वाले आइटम्स खरीदने तो पड़ते ही है इसलिए लोग यह सोचते है की क्यों ना वेस्टिज कंपनी का प्रोडक्ट ख़रीदा जाये ताकि हमारी जरुरत भी पूरी होगी और साथ में हमें कुछ कमीशन के रूप में कुछ पैसे भी मिल जायेंगे इसलिए बहुत से लोग इस कंपनी का प्रोडक्ट यूज़ में लाने लग गए है.

वेस्टिज में आपको खेती बाड़ी से जुड़े कुछ आइटम्स और दवाइयाँ भी मिल जाती है तो फसल के लिए काफी लाभदायक होती है. इसके अलावा घरेलु उत्पाद की बात करे तो इसमें सेंकड़ों प्रोडक्ट है जो घर में हर दिन इस्तेमाल होते है ये एक अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट होते है. Vestige के प्रोडक्ट मार्किट में मिलने वाले आम प्रोडक्ट से काफी अच्छे प्रोडक्ट होते है.

इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको बस थोड़ा सा समान खरीदना होता है जिसके बाद इसमें आपकी जोइनिंग लग जाती है इसके बाद जितना भी आप समान खरीदेंगे या किसी को दिलवाएंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा इसी तरह इस नेटवर्क के साथ जुड़कर लोग लाखों रुपए भी कमा रहे है और काफी समय से जुड़े हुए है.

Vestige कंपनी का मालिक कौन है

वेस्टिज कंपनी के मालिक गौतम बाली है इनके दवारा इस कंपनी की शुरुआत की गई थी वेस्टिज कंपनी का पूरा नाम Vestige Marketing Pvt. Ltd. है. यह डायरेक्ट सेल्लिंग की काफी बड़ी कंपनी मानी जाती है क्योंकि आज इसमें लाखों लोग काम कर रहे है और पुरे भारत में इसका नेटवर्क फैला हुआ है. और अब तो यह कंपनी देश के बाहर दुसरे देशों में भी अपना कारोबार बढ़ा रही है.

वेस्टिज किस देश की कंपनी है

यह भारत की डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है इसकी शुरुआत 2004 में की गई थी. वेस्टिज अपने प्रोडक्ट का निर्माण करने के बाद डायरेक्ट अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों तक अपना प्रोडक्ट भेज देती है जिसके बाद वो लोग इसे आगे अन्य लोगों को सेल कर देते है.

आशा करती हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया होगा की Vestige कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है. इसका ओखला, नई दिल्ली में है और इसके सीईओ अनुकूल अगरवाल है.

यह भी पढ़े:

Zee TV का मालिक कौन है

MPL का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!